Ghaziabad Bus accident: फ्लाईओवर से धड़ाम से नीचे जा गिरी यात्रियों से भरी बस, 20 यात्री घायल, सामने आया वीडियो

Ghaziabad Bus accident: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक खौफनाक वीडियो सामने आया है। दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर गुरुवार को एक भयानक सड़क हादसा हुआ। जहां के हवा हवाई रेस्टोरेंट के पास एक रोडवेज यात्री से भरी बस फ्लाई ओवर से नीचे जा गिरी। जिसका दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है जिसे देखकर हर किसी की रूह कांप उठी है।

दरअसल, दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर हवा हवाई होटल के पास यह बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़कर फ्लाईओवर से नीचे गिर गई। जहां वीडियो में अन्य गाड़ियां भी तेज रफ्तार से दौड़ती हुई नजर आ रही है। हादसे के दौरान बस करीबन 40 यात्री सवार थे। जिसमें से करीब 18 से 20 लोगों के घायल होने की खबर है। बस के गिरते ही चारों ओर चीख पुकार की स्थिति बन गई और भगदड़ मच गई।

 

पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल जिला एमएमजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। फिलहाल हादसे में किसी भी तरह की जनहानि की खबर नहीं है। घटनास्थल पर यूपी पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है। बस चलाने वाले ड्राइवर का संतुलन किस वजह से बिगड़ा यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।