मध्य प्रदेश सरकार ने स्कूली छात्रों के लिए एक बार फिर से फ्री साइकिल योजना की शुरुआत की है। स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। शैक्षणिक सत्र 2025-26 में खासतौर से ग्रामीण क्षेत्रों में पढ़ने वाले 6वीं और 9वीं कक्षा के छात्रों को इस योजना का लाभ मिलेगा। सरकार का उद्देश्य है कि दूरदराज के इलाकों से आने वाले छात्रों को स्कूल आने-जाने में किसी तरह की परेशानी न हो।
कौन छात्र होंगे पात्र? जानिए शर्तें
इस योजना के अंतर्गत वे छात्र-छात्राएं पात्र होंगे जिनका स्कूल उनके घर से कम से कम 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यानी, अगर किसी छात्र का स्कूल 2 किलोमीटर या उससे अधिक दूरी पर है, तो उन्हें सरकार की ओर से मुफ्त साइकिल दी जाएगी। हालांकि, जो छात्र 6वीं या 9वीं कक्षा में दोबारा नामांकन (री-एडमिशन) ले रहे हैं, उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। यह सुविधा केवल नए एडमिशन लेने वाले छात्रों को ही दी जाएगी।
दूसरे गांव या शहर में पढ़ने वालों को भी मिलेगा लाभ
स्कूल शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि वे छात्र जो अपने गांव से किसी अन्य गांव या शहर के स्कूल में पढ़ाई के लिए जाते हैं, उन्हें भी इस योजना में शामिल किया जाएगा। खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में, जहां स्कूलों की संख्या सीमित है और दूरी ज्यादा होती है, वहां यह योजना बेहद लाभकारी साबित होगी। इससे छात्रों को रोजाना की स्कूल यात्रा में सहूलियत मिलेगी और पढ़ाई में रुकावटें कम होंगी।
पहले भी थी योजना, अब फिर से शुरू
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश सरकार में यह योजना पहले भी चलाई जा चुकी है, लेकिन अब इसे दोबारा एक्टिव किया गया है। विभाग ने सभी सरकारी स्कूलों को निर्देश दिए हैं कि वे पात्र छात्रों की सूची तैयार करें और योजना के अंतर्गत वितरण की प्रक्रिया समय पर पूरी करें। इस कदम से लाखों छात्रों को राहत मिलेगी और खासकर बेटियों को स्कूल तक पहुंचने में आसानी होगी। सरकार का यह फैसला छात्रों की पढ़ाई को बढ़ावा देने और ड्रॉपआउट रेट को कम करने की दिशा में एक सकारात्मक कदम माना जा रहा है।