फेस्टिव सीजन में रेल यात्रियों को तोहफा, इन रूट्स पर दौड़ेगी पूजा स्पेशल ट्रेन, जानें पूरा टाइम टेबल

दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ जैसे बड़े त्योहारों के मौके पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है। यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए पश्चिम मध्य रेलवे ने विशेष ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया है। इन ट्रेनों का उद्देश्य त्योहारों के दौरान बढ़ते दबाव को कम करना और लोगों को अपने गंतव्य तक आसानी से पहुंचाना है।

रानी कमलापति से दानापुर तक चलेगी पूजा स्पेशल

रेल प्रशासन ने घोषणा की है कि रानी कमलापति से दानापुर और फिर वापस रानी कमलापति तक द्वि-साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह विशेष ट्रेन 27 सितंबर से 1 नवंबर तक यात्रियों के लिए उपलब्ध होगी। ट्रेन नंबर 01667 रानी कमलापति स्टेशन से शनिवार और मंगलवार को दोपहर 2:25 बजे प्रस्थान करेगी।

बीच-बीच के प्रमुख ठहराव

यह ट्रेन रानी कमलापति से रवाना होने के बाद क्रमशः नर्मदापुरम (3:25 बजे), इटारसी (3:55 बजे), पिपरिया (5:10 बजे), गाडरवारा (5:45 बजे), नरसिंहपुर (6:25 बजे), जबलपुर (7:25 बजे रात), सिहोरा रोड (8:10 बजे रात), कटनी (9:20 बजे रात), मैहर (10:10 बजे रात) और सतना (10:45 बजे रात) पहुंचेगी। इसके बाद यह ट्रेन अगले दिन सुबह 8:45 बजे दानापुर स्टेशन पर पहुंचेगी।

दानापुर से रानी कमलापति तक वापसी यात्रा

इसी तरह, ट्रेन नंबर 01668 दानापुर से रानी कमलापति के लिए 28 सितंबर से 2 नवंबर तक चलाई जाएगी। यह ट्रेन रविवार और बुधवार को सुबह 11 बजे दानापुर से रवाना होगी। अपने मार्ग में यह ट्रेन प्रयागराज छिवकी (रात 8:30 बजे) पहुंचेगी और वहां से आगे निकलकर अगले दिन सतना रात 12:55 बजे, मैहर 1:28 बजे, कटनी 2:30 बजे, सिहोरा रोड 3:13 बजे, जबलपुर 3:50 बजे, नरसिंहपुर 5:00 बजे सुबह, गाडरवारा 5:30 बजे, पिपरिया 6:00 बजे, इटारसी 7:10 बजे, और नर्मदापुरम 7:48 बजे रुकेगी। अंत में यह ट्रेन सोमवार और गुरुवार की सुबह 8:55 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।

यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत

त्योहारों के समय आमतौर पर ट्रेनों में अत्यधिक भीड़ हो जाती है और टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में इन पूजा स्पेशल ट्रेनों के संचालन से हजारों यात्रियों को अपने घर तक पहुंचने में राहत मिलेगी। रेलवे का कहना है कि इन ट्रेनों की सुविधा से खासकर बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश जाने वाले यात्रियों को सबसे अधिक फायदा होगा।

रेलवे की ओर से अपील

पश्चिम मध्य रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे त्योहारों के दौरान अपनी यात्रा की अग्रिम योजना बनाएं और टिकट समय पर बुक करें। रेलवे प्रशासन का दावा है कि इन विशेष ट्रेनों के संचालन से त्योहारों पर यात्रियों की भीड़ को संभालने में आसानी होगी और सभी को सुगमता से यात्रा करने का अवसर मिलेगा।