सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग IPL का 39 वा मैच खेला गया | मैच के दौरान गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल से जब पूर्व क्रिकेटर ने सवाल किया | तो कैप्टन सवाल से बचते हुए दिखे ,सवाल सुनकर कप्तान शरमा गए। दरअसल गुजरात टाइटंस ओर कोलकाता नाईट राइड़र के बीच कल काटे कि टक्कर देखने को मिली। जिसमे टॉस के दोरान पुर्व क्रिकेटर डैनी मॉरिसन ने उनसे उन्की पर्सनल लाईफ के बारे मे कुछ ऐसे सवाल पुछे कि वो सवाल सुनकर हैंरान हो गए ।डैनी ने सवाल किया कि आप अच्छे दिख रहे हो शादी कि घंटियां बजने वाली है क्या ? ये सवाल सुनकर गिल ब्लश करने लगे | कप्तान का ये विडियो जम कर वाईरल हो रहा है ।
डेटींग की खबरे हुई वायरल
गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल यु , तो डेटींग को लेकर सुर्खिया मे रहते है। उन्की डेटींग लाईफ हमेशा से ही फैंस के बीच गॉसिप् का एक होट टॉपिक रही है | इससे पहले भी गिल कि डेटिंग रूमर्स फैंस के बीच काफी वायरल हुई थी | गिल्स का नाम सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा के साथ जोड़ा जा रहा था | जिस पर शुभमन ने कोई भी खुलासा नहीं किया था। इसके बाद पूर्व क्रिकेटर का ये पूछना की वे शादी कब कर रहे है | इंटरनेट पर खूब सुर्खिया बटोर रहा है |
मैच के स्टार बल्लेबाज रहे गिल
सोमवार को गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाईट राइड़र के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला । शुभमन गिल का कोलकाता नाईट राइड़र से पुराना नाता है। बता दे कि 2018 से 2021 तक शुभमन गिल केकेर कि टीम से आईपिएल में खेल रहे थे। जिसके बाद 2021 मे वे गुजरात टाइटंस मे शामील हो गए। कल मैंच के स्टार बल्लेबाज रहे शुभमन गिल का परफारमेंस देखकर फैंस काफी उत्साहित दिखाई दिए । बल्लेबाजी से गिल ने एक बार फिर फैंस का दिल जीत लिया |