भारत की टेस्ट टीम की कप्तानी को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। कप्तानी की दौड़ में जहां शुभमन गिल और जसप्रीत बुमराह के नाम सबसे आगे थे, वहीं अब इस दौड़ में एक नया और चौंकाने वाला नाम सामने आया है। ये नाम विकेटकीपर शानदार बल्लेबाज़ ऋषभ पंत का है।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बीसीसीआई ने ऋषभ पंत से टेस्ट कप्तानी को लेकर बातचीत की है। बताया जा रहा है कि पंत को इंग्लैंड दौरे के लिए कप्तान के रूप में देखा जा रहा है। तो वहीं स्टार गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने खुद को इस रेस से बाहर कर लिया है ऐसा इसीलिए है क्योंकि वह इंग्लैंड में होने वाली पांचों टेस्ट मैचों की सीरीज में हिस्सा नहीं लेंगे।
शुभमन गिल की दावेदारी:
शुभमन गिल ,कप्तानी की रेस में फ़िलहाल सबसे आगे है। लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि बीसीसीआई के एक सिलेक्टर्स उनके पक्ष में नहीं हैं। उनका मानना है कि गिल की जगह फिलहाल टीम में स्थायी नहीं है और उन्हें लगता है कि गिल उप-कप्तान के तौर पर ज्यादा अच्छा प्रदर्शन कर सकते है ।
रोहित शर्मा का संन्यास प्लान:
रिपोर्ट के अनुसार रोहित शर्मा इंग्लैंड सीरीज खेलना चाहते थे। लेकिन बीच सीरीज में धोनी की तरह रिटायरमेंट लेने का प्लान बना रहे थे। बता दे सिलेक्टर्स उन्हें कप्तान नहीं बल्कि सिर्फ एक बल्लेबाज़ के रूप में टीम में शामिल करना चाहते थे, जिसे रोहित ने ठुकरा दिया। यही कारण रहा कि उन्होंने सीरीज से पहले ही संन्यास का एलान कर दिया। उनके बाद किंग कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया।
अब जब टीम के पास नही रोहित और विराट जैसे सीनियर नही खिलाड़ी हैं, तो ऐसे में भारतीय टेस्ट टीम की कमान किसे सौंपी जाए, इस पर सबकी निगाहें टिकी हैं।