मां बनने के बाद अक्सर महिलाओं के चेहरे और शरीर में कई बदलाव आ जाते हैं। उम्र के साथ-साथ थकावट और जिम्मेदारियों की झलक उनके लुक में दिखने लगती है। लेकिन हर महिला की चाह होती है कि वो मां बनने के बाद भी यंग और खूबसूरत दिखे। ऐसी ही एक दिलचस्प और प्रेरणादायक कहानी सामने आई है स्कॉटलैंड से, जहां एक मां और उसकी बेटी की जोड़ी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है।
बहनें नहीं, ये मां-बेटी हैं!
स्कॉटलैंड के ग्लासगो शहर में रहने वाली लिसा जॉनस्टन, जिनकी उम्र 36 साल है, और उनकी बेटी एलिसिया जॉनस्टन, जो 18 साल की हैं, जब साथ में बाहर जाती हैं तो लोग उन्हें बहनें समझ लेते हैं। वजह है – लिसा का यंग और ग्लैमरस लुक, जो उनकी असली उम्र से कहीं कम दिखता है।
लोगों को उस वक्त सबसे ज्यादा हैरानी होती है जब एलिसिया उन्हें “मम्मी” कहकर बुलाती हैं। लिसा हंसते हुए बताती हैं, “जब मैं एलिसिया को स्कूल से लेने जाती थी, तो लोग पूछते थे – क्या तुम उसकी बड़ी बहन हो? और जब वो मुझे ‘मम्मी’ कहती थी तो सबके चेहरे देखने लायक होते थे!”
कम उम्र में बनीं मां
लिसा ने सिर्फ 17 साल की उम्र में एलिसिया को जन्म दिया था। आज वो एक सफल सेमी-परमानेंट मेकअप आर्टिस्ट हैं और अपनी फिटनेस और खूबसूरती का खास ख्याल रखती हैं। उनकी जीवनशैली और स्मार्ट फैशन सेंस देखकर कोई नहीं कह सकता कि वो एक 18 साल की बेटी की मां हैं।
‘कॉपी-पेस्ट’ की जोड़ी
सोशल मीडिया पर लिसा और एलिसिया की जोड़ी को लोग ‘कॉपी-पेस्ट’ कहते हैं। उनके चेहरे की बनावट, हावभाव और मुस्कान इतनी मिलती-जुलती है कि लोग एक बार में फर्क नहीं कर पाते। एलिसिया भी अपनी मां को बेस्ट फ्रेंड मानती हैं और कहती हैं कि “मेरे दोस्त अक्सर मेरी मम्मी से दोस्ती करना चाहते हैं, उन्हें बहुत कूल लगती हैं।”
प्रेरणा बनीं लिसा
लिसा उन महिलाओं के लिए एक प्रेरणा हैं, जो मां बनने के बाद खुद को भूल जाती हैं। उन्होंने यह साबित कर दिया कि अगर इच्छाशक्ति हो, तो मां बनने के बाद भी आप अपनी खूबसूरती और आत्मविश्वास को बनाए रख सकती हैं।