Girl Dance On Dilbar-Dilbar Song: आजकल के बच्चों को सोशल मीडिया का जबर्दस्त शौक है। जहां पहले सिर्फ बड़े लोग ही रील बनाते थे, अब छोटे-छोटे बच्चे भी अपने डांस, एक्टिंग और गानों से इंटरनेट पर धूम मचा रहे हैं। ऐसा ही एक बेहद क्यूट और टैलेंटेड बच्ची का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।
वायरल हो रहा डांस का वीडियो
इस वायरल वीडियो में एक छोटी सी बच्ची अपने घर की छत पर ‘दिलबर दिलबर’ गाने पर जोरदार डांस करती नजर आ रही है। उसकी हर स्टेप्स इतनी परफेक्ट और कॉन्फिडेंट हैं कि बड़े-बड़े डांसर्स भी देख कर हैरान हो जाएं।
View this post on Instagram
लोग कर रहे जमकर तारीफवीडियो को @navyaneerja2 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है और इसे लाखों लोगों ने देखा और पसंद किया है। यूजर्स ने कमेंट्स में लिखा,
‘क्या नाचती है राव ही!’
‘आईशप्पथ! एक नंबर डान्स केला पोरगीने!’
‘इतनी छोटी और इतना कमाल का टैलेंट!’!’
बचपन से दिख रहा है टैलेंट
आज के बच्चे बहुत जल्दी समझ जाते हैं कि उन्हें क्या करना है। कुछ को डांस में दिलचस्पी होती है तो कुछ को एक्टिंग या सिंगिंग में। ये वीडियो सिर्फ डांस का नहीं, बल्कि आने वाले सुपरस्टार की झलक है।