आजकल सोशल मीडिया पर रील बनाने का क्रेज कुछ ऐसा छा गया है कि लोग अपनी जान की परवाह किए बिना खतरनाक स्टंट करने लगते हैं। कोई चलती ट्रेन में, कोई मेट्रो के किनारे, तो कोई ऊंची बिल्डिंग पर वीडियो बनाते नजर आता है। इसी बीच एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की चलती ट्रेन के दरवाजे पर लटक कर बॉलीवुड गाने पर रील बना रही थी – लेकिन फिर जो हुआ, उसने सबको चौंका दिया!
रील बनाने के चक्कर में जान जोखिम में
वीडियो में दिखता है कि एक लड़की चलती हुई ट्रेन के खुले दरवाज़े पर खड़ी है, हाथ फैलाकर फिल्मी अंदाज में रील बना रही है। ट्रेन की रफ्तार तेज है, लेकिन लड़की को इसका कोई डर नहीं। वो बस अपने एक्सप्रेशन्स में खोई हुई है और उसका दोस्त उसका वीडियो शूट कर रहा है।
तभी पहुंच जाती है ‘रियल हीरो’
रील शुरू होते ही, अचानक पीछे से लड़की की मां वहां पहुंच जाती है। जैसे ही मां अपनी बेटी को दरवाज़े पर देखती है, गुस्से से तमतमा उठती है। बिना कोई देरी किए, वो लड़की का हाथ पकड़कर उसे झटके से अंदर खींचती हैं और फिर शुरू होता है असली एक्शन सीन!
लड़की ट्रेन के दरवाजे पर खड़े होकर बना रही थी रील, जब उसकी मां ने देखा तो बजा दिया बैंड 😄 pic.twitter.com/zzlaqbU3p4
— Rupali Gautam (@Rupali_Gautam19) July 9, 2025
थप्पड़ों की बरसात
मां का गुस्सा ऐसा होता है कि एक हाथ से बेटी को पकड़ती हैं और दूसरे हाथ से थप्पड़ों की बारिश शुरू कर देती हैं। लड़की कुछ समझ नहीं पाती, आस-पास बैठे लोग भी हैरान रह जाते हैं। लड़की मां को रोकने की कोशिश करती है, लेकिन मां का गुस्सा रुकता नहीं।
सोशल मीडिया पर मच गया तहलका
इस वीडियो को देखकर लोग दोनों हाथों से मां की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘अब तो रील का भूत जरूर उतर गया होगा!’ दूसरे ने कहा , ‘दिल को ठंडक मिल गई, ऐसी ही सजा होनी चाहिए!’