सचिन/छतरपुर- गंज के गढ़ा बागेश्वर धाम की पुनीत धरा में एक बार फिर से 13 तारीख से लेकर 19 फरवरी तक विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों, सांस्कृतिक आयोजन तथा कन्या विवाह के साथ गढ़ा बागेश्वर धाम की धारा धर्म प्रवाह में 1 सप्ताह तक प्रवाहित होगी उक्त इस आयोजन को लेकर गढ़ा बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी महाराज ने आयोजित प्रेस वार्ता के माध्यम से जानकारी प्रदान की ।
1 सप्ताह तक आयोजित इस कार्यक्रम के माध्यम से जहां दिन में देश के प्रमुख कथावाचकों के द्वारा कथा कहीं जाएगी तो वही सायंकाल सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत जाने-माने देश के प्रसिद्ध भजन गायक अनूप जलोटा, पवन तिवारी, खनिज सिंह बुंदेला तथा वृंदावन धाम के सुप्रसिद्ध भजन गायक चित्र- विचित्र सहित विभिन्न कलाकारों के द्वारा एवं एक शाम कवियों के नाम कार्यक्रम के तहत देश के जाने-माने कवि गणों के द्वारा अपनी अपनी प्रस्तुतियां प्रदान की जाएगी ।
वही 18 फरवरी शिवरात्रि के दिन 121 निर्धन कन्याओं का विवाह कार्यक्रम आयोजित है जिसमें पूरे विधि- विधान के साथ संस्कारिक- पाणिग्रहण कार्यक्रम आयोजित होंगे एवं वर वधु जोड़े को धाम के द्वारा गृहस्थी का समान उपहार स्वरूप प्रदान किया जाएगा, इस अवसर पर संभवत मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की भी आने की उम्मीद व्यक्त की गई है , इन सभी कार्यक्रमों के लिए बागेश्वर धाम स्थल में पंडाल इत्यादि लगाकर व्यवस्थाएं दुरुस्त की जा चुकी है ।