शादी में डांस के दौरान युवती की अचानक मौत, परिवार में छाया मातम, Video Viral

मध्य प्रदेश के विदिशा में एक शादी समारोह के दौरान डांस करते समय 23 वर्षीय युवती की अचानक मौत हो गई। यह घटना शनिवार रात करीब 10 बजे की है, जब युवती अपनी कजिन सिस्टर की शादी में डांस कर रही थी।

स्टेज पर डांस करते-करते गिरी, नहीं बच सकी जान

इंदौर से शादी में शामिल होने आई युवती परिणीता महिला संगीत कार्यक्रम के दौरान स्टेज पर डांस कर रही थी। अचानक वह खड़े-खड़े बेहोश होकर मुंह के बल गिर गई। वहां मौजूद रिश्तेदारों ने तुरंत उसे सीपीआर देने की कोशिश की और अस्पताल भी ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

परिवार में दूसरी हार्ट अटैक से मौत

परिणीता के परिवार पर पहले भी ऐसी ही एक त्रासदी गुजर चुकी थी। बताया जाता है कि उसके छोटे भाई की भी हार्ट अटैक से मौत हुई थी। इसके अलावा, उसके जुड़वा भाई की 12 साल की उम्र में साइकिल दुर्घटना में जान चली गई थी।

प्राइवेट जॉब करती थी परिणीता

एमबीए कर चुकी परिणीता इंदौर में प्राइवेट जॉब कर रही थी। उसे डांस का बेहद शौक था और शादी के लिए उसने एक महीने पहले ही डांस की तैयारी शुरू की थी। घर के लोग उसे प्यार से “मौनी” कहकर बुलाते थे।

शादी के कार्यक्रम रद्द, सादगी से संपन्न हुआ समारोह

इस आकस्मिक घटना के बाद शादी की सभी रस्में सादगी से पूरी की गईं, जबकि रविवार के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए। परिणीता का अंतिम संस्कार विदिशा में ही किया गया, जहां परिवार और रिश्तेदारों में शोक की लहर थी।