सीबीएसई की 10वीं और 12वी बोर्ड की सप्लीमेंट्री परीक्षा 15 जुलाई से हो सकती है। वहीं प्रैक्टिकल परीक्षाएं 5 से 15 जुलाई तक लेने की सम्भावना है। सप्लीमेंट्री परीक्षा को लेकर बिना देर किए शुल्क के परीक्षा फॉर्म भरने का शनिवार को आखरी दिन है। वहीं 16 और 17 जून को फॉर्म भरने के लिए लेट फी भी भरना होगी। सीबीएसई ने परीक्षा केंद्रों पर छात्राओं के महावारी को लेकर एक जरूरी व्यवस्था करने का निर्देश दिया है।
इससे छात्राएं बिना किसी दिक्कत के केंद्र पर परीक्षा दे सकेंगी। केंद्रों पर नि:शुल्क सेनेटरी नैपकिन पैड उपलब्ध कराए जाएंगे, ताकि जरूरत पड़ने पर परीक्षा दे रहीं 10वीं और 12वी की छात्राएं ले सकें। इसके साथ ही केंद्र पर एक रेस्टरूम की भी व्यवस्था की जाएगी। यहां संबंधित छात्राएं परीक्षा से ब्रेक लेकर आराम कर सकती है। खुद को परीक्षा के लिए तैयार कर सकेंगी। बोर्ड के अनुसार ये व्यवस्थाएं छात्राओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए किए जाएंगे, ताकि वे बिना किसी दिक्कत के केंद्र में आकर परीक्षा दे सकें।