Harsha Richhariya on Sonam Raghuvanshi : इन दिनों इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड होने से पूरा देश की आत्मा मानो जैसे हिल गई है। हाल ही में सनातनी हर्षा रिछारिया ने इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है। हर्षा रिछारिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए एक वीडियो संदेश शेयर किया है।
सोनम जैसी लड़कियो को मिले सजा…….
वीडियो संदेश के माध्यम से हर्षा ने सरकार से मांग की है कि “सोनम रघुवंशी जैसी लड़कियो को महिलाओ को ऐसी सजा मिलनी चाहिए, कि वो कभी ऐसा करने के लिए सोचे भी ना।” हर्षा रिछारिया ने कहा कि “ताकि उन्हें इस बात का एहसास हो कि उस इंसान की जिंदगी कितनी कीमती है और उसके परिवार के लिए भी वह इंसान भी जरूरी है।”
पुरूषो के लिए भी आवाज उठाई जाए….
आपको बतादें के हर्षा रिछारिया ने ये भी कहा कि “अब समय आ गया है आप सब मिलकर पुरूषो के लिए भी आवाज उठाए। उन्होने कहा कि मैं अपनी सरकार से और हमारी न्यायपालिका से निवेदन करती हूं, कि सोनम जैसी लड़कियो को एसी सजा दी जाए कि आने वाले समय में सोनम जैसी मानसिकता की जितनी भी लड़कियां हो उन्हें ऐसा सबक मिले कि वो ऐसा करने के बारे में ना सोचें।”
वीडियो के कैप्शन में हर्षा ने लिखा कि अब बारी आ गई है पुरुषो केपक्ष में भी कानून बने। आपको बता दें कि हर्षा की इस पहल पर कई यूजर्स उन्हे कमेंट करके सपोर्ट कर रहे है।