स्वतंत्र समय, कुरावर
26 तारीख शुक्रवार को सुबह 9.30 बजे हेमलता सैनी को उसके पति दीपक, ससुर गंगाराम सैनी , सास कृष्णा , देवर सूरज सिंह, एवं ननंद ज्योति सैनी ने दहेज की मांग को लेकर फरियादी हेमलता के साथ मारपीट की और उसके अंगों को जगह-जगह गर्म तवे से जला दिया । हेमलता ने अपने बयान में कहा मेरी शादी 3 वर्ष पूर्व मोइली कला में दीपक पिता गंगाराम सैनी से हुई थी उससे मुझे 2 वर्ष की लडक़ी है। तभी से ससुराल वाले दहेज की मांग को लेकर मेरे साथ मारपीट मानसिक प्रताडऩा और शारीरिक कष्ट देते रहे। दहेज में 50000 हजार रुपए,सोने की अंगूठी, मोटरसाइकिल ,वाशिंग मशीन ,की मांग हमेशा करते हुए मेरे साथ ज्यादती करते रहे । आज से 6 माह पहले इन लोगों के खिलाफ कुरावर थाने में मामला दर्ज किया था उसमें समझौता किया गया था। अभी जनवरी माह सक्रांत त्योहार पर मायके से ससुराल मोइली आ गई थी ,वापस ससुराल वालों ने मुझे दहेज की मांग को लेकर मारपीट की शारीरिक कष्ट दिया और आज 26 जनवरी शुक्रवार सुबह 9.30 बजे मेरे पति दीपक, ससुर गंगाराम , सास कृष्णा , देवर सूरत सिंह, और नंद ज्योति ने मेरे साथ मारपीट की और सभी ने मुझे पकड़ कर गरम तवे से मुझे शरीर के कई अंगों को जला दिया। उक्त घटना की सूचना मेरे पापा रामस्वरूप को फोन करके बुलाया मेरा भाई संतोष सैनी, राकेश सैनी ,व समाज के लोग आए मैंने उन्हें पूरी घटना बताई और कुरावर थाने में आकर उनके खिलाफ मामला दर्ज एफ , आई, आर कराई। पुलिस थाना कुरावर टी, आई, मेहताब सिंह ठाकुर द्वारा उक्त घटना का मामला दर्ज करते हुए धारा 498 ए, 323, 324 ,भादवी ,दहेज प्रतिषेध अधिनियम करते हुए प्रकरण दर्ज कर लिया है ,और मामले की तहकीकात शुरू की, फरियादी हेमलता सैनी के साथ हुई इस घटना के विरोध में उसके पिताजी एवं भाई और गांव वालों ने अपराधियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई और उसके मकान तोडऩे की पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई है, ताकि फिर कभी किसी बहन बेटी के साथ इस तरह की जघन्य घटना ना घटे। उक्त प्रकरण में पूरी कार्यवाही मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद की जावेगी। हाल की कार्यवाही में उक्त अपराधी दीपक सैनी के पिता गंगाराम सैनी को पुलिस थाना कुरावर द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।
इनका कहना है
उक्त घटना में मामले की पूरी निष्पक्ष जांच करने के बाद शीघ्र कार्यवाही की जाएगी।
-मेहताब सिंह ठाकुर, टीआई, पुलिस थाना कुरावर जिला राजगढ़