ये तो हद हो गई! लड़कियों ने मल्ल युद्ध का बदल दिया तरीका, कंधे पर बैठकर किया ऐसा करतब कि नहीं होगा विश्वास!

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक बहुत ही अनोखा और मजेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दो लड़कियां एक-दूसरे से भिड़ती हुई नजर आ रही हैं, लेकिन उनका लड़ने का तरीका इतना अलग है कि लोग हंस-हंसकर लोटपोट हो रहे हैं.

कंधों पर बैठकर लड़ रहीं थीं लड़कियां

वीडियो में देखा जा सकता है कि दो लड़कियां अपने-अपने साथी लड़कों के कंधों पर बैठी हैं और वहीं से एक-दूसरे से लड़ाई कर रही हैं. मैदान में रेफरी भी मौजूद है और चारों तरफ लोग खड़े होकर इस अनोखे मुकाबले को देख रहे हैं.

जैसे ही रेफरी इशारा करता है, दोनों लड़कियां भिड़ जाती हैं. एक लड़की मैरून टॉप में है और दूसरी ब्लैक ड्रेस में. कुछ देर तक दोनों संतुलन बनाए रखती हैं, लेकिन फिर ब्लैक ड्रेस वाली लड़की आक्रामक हो जाती है और बार-बार धक्का देती है. आखिर में एक जोरदार धक्के के बाद मैरून टॉप वाली लड़की लड़के के साथ नीचे गिर जाती है.

हार के बाद हुआ झगड़ा

रेफरी ब्लैक ड्रेस वाली लड़की को विजेता घोषित कर देता है. लेकिन यहीं से बहस शुरू हो जाती है. हारने वाली लड़की कहती है कि उसे जानबूझकर गिराया गया, मुकाबला ठीक से नहीं हुआ. वहां मौजूद लोग इस मजेदार लड़ाई को देखकर तालियां बजाते हैं, हंसते हैं और वीडियो बनाते हैं.

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट @lcorona_fl से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और हजारों ने लाइक किया है. इसमें दो लड़कियां लड़कों के कंधों पर बैठकर एक-दूसरे से भिड़ती नजर आ रही हैं. लोगों ने इसे देखकर खूब मजे लिए. किसी ने कहा, “2025 का सबसे फनी वीडियो है”, तो किसी ने लिखा, “अब WWE भी पीछे रह गया.” वीडियो को देखकर हर कोई हंस-हंसकर लोटपोट हो रहा है. ये लड़ाई सिर्फ मजे के लिए थी, लेकिन असली मुकाबले जैसा लग रहा था. यही वजह है कि ये सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.