स्वतंत्र समय, इंदौर
इसी माह की 24 और 25 फरवरी को प्रदेश की राजधानी भोपाल में पहली बार ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट ( GIS ) आयोजित हो रही है। समिट का केन्द्र भले ही भोपाल रहेगा, लेकिन बड़ी भूमिका इन्दौर निभाएगा। इन्दौर प्रदेश को अर्थिक राजधानी भी है। इस संदर्भ में गुरुवार 12 फरवरी को राज्य सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधियों और इंदौर के उद्योगपतियों की संयुक्त बैठक रेसीडेंसी पर आयोजित हो रही है। इस बैठक में मेहमानों की व्यवस्था और इंदौर से होने वाले निवेश आदि पर चर्चा की जाएंगी। पिछले शनिवार को विलियंट कन्वेंशन सेंटर में कलेक्टर आशीष सिंह ने इन्दौर, पीथमपुर सहित आसपास के क्षेत्रों के उद्योगपतियों से चर्चा कर उनसे सुशव लिए थे, जिसमें उद्योग जगत के कई प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
GIS को लेकर इंदौर में हो चुकी हैं चार बैठकें
भोपाल में आयोजित होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट ( GIS ) को लेकर इंदौर में अभी तक चार बैठकें हो चुकी है। इसी से अंदाज लगाया जा सकता है की इस समिट में इंदौर की कितनी बड़ी भूमिका रहेगी। 12 तारीख दोपहर को रेसीडेंसी पर होने वाली इस बैठक के लिए इंदौर के उद्योगपतियों को सूचना भी भेज दी गई है। साथ ही बैठक में कलेक्टर आशीषसिंह, एकेवीएन के कार्यकारी एमडी राजेश राठौर, निगम आयुक्त शिवम वर्मा समेत सांसद शंकर लालवानी, तथा समस्त विधायक भी मौजूद रहेंगे। हालांकि अभी बैठक का एजेंडा जारी नहीं किया गया है, लेकिन जो जानकारी मिली है उसमें बाहर से आने वाले मेहमानों का स्वागत सत्कार, निवेश के संदंर्भ में उद्योगपतियों से सीधी चर्चा आदि शामिल है।
मेहमानों के लिए की जा रही होम स्टे की व्यवस्था
जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में इन्वेस्टर्स समिट-2025 का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न देशों से प्रवासी भारतीय (एनआरआई) मेहमान शामिल होंगे। बताया गया है कि समिट में आ रहे मेहमानों के लिए होम स्टे की व्यवस्था की जा रही है, जिसके तहत स्थानीय परिवार उन्हें अपने घर में ठहरने की सुविधा देंगे। इस पहल का उद्देश्य मेहमानों को मध्यप्रदेश की पारिवारिक एवं सांस्कृतिक परंपराओं से अवगत कराना है। इसके लिए अधिकारियों को नियुक्त किया जाएगा जो इस योजना में भाग लेने वाले निवेशकों यह सुविधा दिलाएंगे। मेहमानों को घरों में रुकवाने का प्रयोग दो साल पहले इंदौर में आयोजित अप्रवासी भारतीय सम्मेलन में हो चुका है।
इंदौर एयरपोर्ट पर अराईवल व्यवस्था बेहतर
सरकार का ऐसा मानना है की भोपाल में हो रही समिट में भाग लेने के लिए देश – विदेश के कई एयरपोर्ट पर उद्योगपति इंदौर आकर भोपाल जा सकते है। इस बात को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन इंदौर एयरपोर्ट पर बेहतर व्यवस्था कर रहा है। कलेक्टर सिंह ने बताया कि नेपाल की तुलना में इन्दौर की एयर कनेक्टीविटी अधिक है और देश के कई प्रमुख शहरों से सभी फ्लाइटें हैं। इस कारण जीआईएस में आने वाले कई मेहमान इन्दौर आकर सडक़ मार्ग से भोपाल जाएंगे। एयरपोर्ट पर अराईवल अवस्था बेहतर है.। इसके लिए एयरपोर्ट प्रबंधन से चर्चा की गई है। साथ ही सडक़ मार्ग से आने जाने वाले उद्यमियों से परेशानी नहीं हो, इसका भी ध्यान रखा जाएगा।