स्वतंत्र समय, इंदौर
इंदौर के बाद प्रदेश की राजधानी भोपाल में पहली बार होने जा रही ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट ( GIS ) में हिस्सा लेने वाले देशी – विदेशी निवेशकों के लिए भारतीय और विदेशी व्यंजन दोनों होंगे, जिनमें कॉन्टिनेंटल और ओरिएंटल फूड्स के साथ-साथ मध्य प्रदेश के पारंपरिक व्यंजन भी शामिल होंगे। समिट के दौरान कई निवेशक सैर करने के हिसाब से इंदौर, मांडव, महेश्वर , महाकाल और औेकारेश्वर आ सकते है, इस बात को ध्यान में रखते हुए सरकार इन स्थानों पर भी ओरिएंटल फूड्स की व्यवस्था करने की तैयारी कर रही है। स्वाद की राजधानी कही जाने वाली इंदौर का सराफा चौपाटी और 56 दुकान भी तैयार है।
यहां भी आ सकते हैं GIS के कई मेहमान
24 और 25 फरवरी को भोपाल में आयोजित होने वाली ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट ( GIS ) को लेकर सरकार मेहमानों के लिए हर तरह की सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए व्यापक व्यवस्था कर रही है। दो दिवसीय समिट के दौरान देश – विदेश से आने वाले मेहमानों के सैर सपाटे के लिए सरकार ने वाहनों का इंतजाम किया है। अधिकारिक तौर पर मिली जानकारी के मुताबिक की समिट से समय मिलने पर मेहमान देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर की स्वच्छता को देखने के साथ साथ शहर के दो प्रमुख स्थल 56 दुकान और सराफा चौपाटी के स्पेशल व्यंजनों के स्वाद का आनंद लेने के लिए यहां आ सकते है। दोनों स्थानों के व्यापारियों का कहना है की यहां हर तरह के व्यजन तैयार है सिर्फ मेहमानों के आने का इंतजार है। बताया गया है की इंदौर के अलावा कई मेहमान महाकाल और औंकारेश्वर में दर्शन के लिए भी जा सकते है। इन दोनों धर्मस्थलों पर भी इंतजाम किए जा रहे है।