स्वतंत्र समय, भोपाल
मप्र की राजधानी भोपाल में सोमवार 24 फरवरी से पहला ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट होने जा रहा है। समिट का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Modi ) करेंगे। कार्यक्रम के लिए पीएम मोदी भोपाल पहुंच गए हैं। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में मोदी सुबह 10 से 11.15 बजे तक ही मौजूद रहेंगे। मोदी को सुनने के लिए 200 भारतीय कंपनियों के चेयरमैन, एमडी, 200 विश्व स्तरीय कंपनियों के सीईओ, 20 भारतीय यूनिकॉर्न के संस्थापक तथा 60 देशों के राजनयिक प्रतिनिधि शामिल होंगे। वैसे कार्यक्रम में 25 हजार निवेशक शिरकत करेंगे।
PM Modi ने बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल का किया शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Modi ) छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल का शिलान्यास करने के बाद भोपाल पहुंच गए हैं। मोदी के भोपाल पहुंचने पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल तथा सीएम मोहन यादव ने स्टेट हैंगर में उनका स्वागत किया। इसके बाद मोदी कुशाभाऊ ठाकरे सभागार पहुंचे। कुशाभाऊ ठाकरे सभागार पहुंचने पर उनकी अगवानी सीएम डॉ. यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित अन्य नेताओं ने की। पीएम कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में प्रदेश के भाजपा विधायकों, सांसदों और चुनिंदा पदाधिकारियों के साथ बैठक की। सभागार के अंदर किसी भी नेता को मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं है। पीएम मोदी बैठक को संबोधित करने के बाद राउंड टेबल पर बैठे विधायकों, सांसदों से चर्चा करेंगे। इस कार्यक्रम में मीडिया को एंट्री नहीं दी गई है। साथ ही भाजपा विधायक, सांसद और पार्टी पदाधिकारियों को उनके मोबाइल फोन बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। मोदी रात्रि विश्राम राजभवन में करेंगे। वे सोमवार सुबह ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का उद्घाटन करेंगे। समिट के पहले दिन 5 विशेष सेक्टोरल सत्र आयोजित किए जाएंगे। इनमें फार्मा एंड मेडिकल डिवाइस, परिवहन और लॉजिस्टिक, कपड़ा उद्योग, खाद्य प्रसंस्करण तथा कौशल विकास सत्र होगा। इसके बाद 7 विभागीय सम्मेलन होंगे, जिनमें सूचना प्रौद्योगिकी, अक्षय ऊर्जा, पर्यटन, खनन, एमएसएमई, स्टार्टअप, शहरी विकास और प्रवासी मप्र सत्र, अंतर्राष्ट्रीय सत्र के दौरान ग्लोबल साउथ देशों का सम्मेलन, लैटिन अमेरिका और कैरिबियन सत्र तथा पार्टनर देशों के विशेष सत्र होंगे।
इन विषयों पर होगी चर्चा
दो दिवसीय इस समिट में दवाइयों का कारोबार, माल ढुलाई, कपड़ा उद्योग, खाना बनाने और पैकेजिंग, नौकरियों के लिए जरूरी हूनर सिखाने जैसे विषयों पर बात होगी। साथ ही कंप्यूटर और आईटी, बिजली, पर्यटन, खनन, छोटे उद्योग और शहरी विकास पर भी मंथन किया जाएगा। कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल और जगदीश देवड़ा के अलावा सरकार के सभी मंत्री और आला अधिकारी शामिल होंगे।
समिट में लगाई हैं 3 प्रदर्शनी
समिट में तीन प्रदर्शनी लगाई गई हैं। साथ ही ऑटो शो भी होगा। इसमें मप्र की ऑटोमोटिव क्षमताओं का प्रदर्शन, भविष्य की गतिशीलता समाधान, मप्र की कपड़ा उत्कृष्टता का प्रदर्शन और पारंपरिक आधुनिक वस्त्र निर्माण तथा एक जिला एक उत्पाद के तहत शिल्प कला का प्रदर्शन और सांस्कृतिक विरासत की झलक नजर आएगी। कार्यक्रम में 50 से ज्यादा देशों के प्रतिनिधि जिनमें इंग्लैंड, जर्मनी और जापान आदि देश शामिल हैं।