भोपाल की राजधानी में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई, जब समय पर वेतन न मिलने से नाराज एक युवक टावर पर चढ़ गया। घटना सीएम हाउस से मात्र 100 मीटर की दूरी पर स्थित एक टावर की है, जिसने इलाके में हड़कंप मचा दिया। युवक की इस हरकत के चलते पुलिस और प्रशासन को उसे नीचे उतारने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
वेतन न मिलने से नाराज सिक्योरिटी गार्ड
युवक की पहचान विनोद के रूप में हुई, जो कोटरा सुल्तानाबाद के नया बसेरा इलाके का निवासी है। वह सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर काम करता है। जानकारी के अनुसार, विनोद ने टीटी नगर स्थित दशहरा मैदान में लगे भोपाल उत्सव मेले में ड्यूटी की थी। मेला खत्म हुए काफी समय हो चुका है, लेकिन विनोद को अभी तक उसका वेतन नहीं मिला।
विनोद का कहना है कि बार-बार सिक्योरिटी एजेंसी से संपर्क करने के बावजूद उसे केवल आश्वासन मिलता रहा, लेकिन वेतन नहीं दिया गया। इससे परेशान होकर उसने टावर पर चढ़ने का फैसला किया।
सीएम हाउस के पास हाई-वोल्टेज ड्रामा
घटना श्यामला हिल्स इलाके की है, जहां सीएम हाउस से मात्र 100 मीटर की दूरी पर बने टावर पर युवक चढ़ गया। यह देख वहां भीड़ जुट गई और मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
टावर पर चढ़े युवक को नीचे उतारने के लिए पुलिस ने उसे कई तरह के प्रलोभन दिए और समझाइश दी, लेकिन विनोद अपनी जगह से टस से मस होने को तैयार नहीं था।
पुलिस की समझाइश और युवक का टावर से उतरना
घटना स्थल पर पहुंचे श्यामला हिल्स थाना प्रभारी घुमेंद्र सिंह ने बताया कि युवक काफी समय से मानसिक तनाव में था। वह लंबे समय से सिक्योरिटी एजेंसी से वेतन की मांग कर रहा था। आखिरकार पुलिस की समझाइश और प्रयासों के बाद युवक को नीचे उतारा जा सका।
सिक्योरिटी एजेंसी के सुपरवाइजर से बात करने पर यह जानकारी मिली कि 12 जनवरी तक वेतन भुगतान का आश्वासन दिया गया है। पुलिस ने युवक को समझाकर उसे उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
परेशान युवक के लिए पुलिस का संदेश
पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए विनोद को आश्वासन दिया कि वेतन के मुद्दे पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उसे भविष्य में ऐसा कोई कदम न उठाने की सलाह दी गई।