“सबूत दो पाकिस्तान ने किया…”- पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी का शर्मनाक बयान, मचा बवाल

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए भीषण आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। इस हमले में 26 मासूम भारतीयों की जान चली गई, और एक बार फिर सवाल उठे—क्या इसके पीछे पाकिस्तान का हाथ है? जब पूरा देश पाकिस्तान की कड़ी निंदा कर रहा था, तब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने ऐसा बयान दे डाला, जिससे भारतीयों का खून खौल उठा है।

वायरल हो रहा वीडियों
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में अफरीदी ने न केवल इस हमले में पाकिस्तान की भूमिका से इनकार किया, बल्कि उल्टे भारत से सबूत मांगने लगे। उन्होंने कहा, “मुझे क्रिकेट और खेल की कूटनीति पर भरोसा है, इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। लेकिन अगर कोई घटना होती है, तो सबूतों के साथ सामने आना चाहिए। यूं ही पाकिस्तान को दोषी ठहरा देना कहां की समझदारी है?”

शर्मनाक बयान की हो रही जमकर आलोचना
ये बयान ऐसे समय आया है जब हमले की जिम्मेदारी एक पाकिस्तानी आतंकी संगठन ने खुद ली है। बावजूद इसके, अफरीदी का ये रवैया बेहद शर्मनाक और चौंकाने वाला था। भारत में इस बयान की जमकर आलोचना हो रही है। हालांकि बाद में अफरीदी ने अपने बयान को संभालने की कोशिश की और कहा कि उन्हें हमले पर बेहद अफसोस है। उन्होंने कहा, “कोई भी धर्म आतंकवाद का समर्थन नहीं करता। यह एक दुखद घटना है। दोनों देशों को शांति के रास्ते पर आना चाहिए।”