GK Quiz: आजकल सबसे ज्यादा लोग गवर्नमेंट एग्जाम की तैयारी करने में लगे रहते हैं। इसके लिए अच्छी खासी प्रिपरेशन करनी होती है। कई लोग कोचिंग जाकर इसकी तैयारी करते हैं तो कुछ घर पर ही अच्छे से पढ़ाई करके एग्जाम की तैयारी करते हैं। आज के समय में किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनलर नॉलेज (General Knowledge) और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है।
इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं। आज हम आपको महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर बता रहे है, जिन्हें जानना आपके लिए बेहद आवश्यक है।
GK Quiz: क्या आप जानते हैं भारत के पांचों नाम? BIHAR में छिपा है इसका जवाब?
सवाल का जवाब नीचे दिया गया है- (GK Quiz)
Bandar Aur Ladke ka Video: छत पर बैठे बंदर की छेड़खानी करने लगा युवक, फिर आगे… देखें वीडियो
डेली करेंट अफेयर्स 2024 (GK Quiz)
प्रश्न. प्रतिवर्ष किस तिथि को दुनियाभर में ‘विश्व लंग कैंसर दिवस’ मनाया जाता है?
उत्तर: 01 अगस्त
प्रश्न. केंद्र सरकार ने 1983 बैच की सेवानिवृत किस आईएएस अधिकारी को संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) का नया चेयरमैन नियुक्त किया है?
उत्तर: ‘प्रीति सूदन’
प्रश्न. कहाँ में बारिश और जलभराव के चलते सभी स्कूल 01 अगस्त 2024 को बंद रहें?
उत्तर: दिल्ली
प्रश्न. किसको आर्मी की मेडिकल सर्विस का डायरेक्टर जनरल नियुक्त किया गया है?
उत्तर: लेफ्टिनेंट जनरल साधना सक्सेना नायर
प्रश्न. भारत 6 अगस्त से कहाँ में पहले बहुराष्ट्रीय वायुसेना अभ्यास ‘तरंग शक्ति 2024’ की मेजबानी करेगा?
उत्तर: तमिलनाडु के सुलार
प्रश्न. यूनेस्को की ‘46वीं विश्व धरोहर समिति सत्र’ का 31 जुलाई को कहाँ में समापन हुआ है?
उत्तर: नई दिल्ली
प्रश्न. कौन अंतिम-मील कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए परिसर में इलेक्ट्रिक बसें शुरू करेगा?
उत्तर: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान
प्रश्न. किसने 31 जुलाई को राजस्थान के राज्यपाल के रूप में शपथ ली है?
उत्तर: हरिभाऊ किसनराव बागड़े
Gold Silver Rate: सोने के दाम में तेजी, चांदी के भाव स्थिर, जानिए सर्राफा बाजार की ताजा कीमत
सवाल का जवाब (GK Quiz)
उत्तर: दरअसल, भारत के पांचों नाम है – भारत (Bharat), इंडिया (India), हिंदुस्तान (Hindustan), आर्यवर्त (Aryavart), रीवा (Reva)