GK Quiz: आजकल सबसे ज्यादा लोग गवर्नमेंट एग्जाम की तैयारी करने में लगे रहते हैं। इसके लिए अच्छी खासी प्रिपरेशन करनी होती है। कई लोग कोचिंग जाकर इसकी तैयारी करते हैं तो कुछ घर पर ही अच्छे से पढ़ाई करके एग्जाम की तैयारी करते हैं। आज के समय में किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनलर नॉलेज (General Knowledge) और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है।
इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं। आज हम आपको महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर बता रहे है, जिन्हें जानना आपके लिए बेहद आवश्यक है।
GK Quiz: आंख है पर अंधी हूं, पैर है पर लंगड़ी हूं, मुंह है पर मौन हूं, बताओ मैं कौन हूं?
सवाल का जवाब नीचे दिया गया है- (GK Quiz)
Viral Chutkule: गोलू- कल मैंने रॉकेट छोड़ा तो सीधे सूरज से जा टकराया, भोलू- क्या बात कर रहा है? फिर…
डेली करेंट अफेयर्स 2024 (GK Quiz)
प्रश्न. प्रतिवर्ष किस तिथि को दुनियाभर में ‘विश्व रेंजर दिवस’ मनाया जाता है?
उत्तर: 31 जुलाई
प्रश्न. पेरिस ओलंपिक में शूटर किसने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम स्पर्धा में कांस्य पदक अपने नाम किया है?
उत्तर: मनु भाकर’ और ‘सरबजोत सिंह’
प्रश्न. कौन 2 और 3 अगस्त को राष्ट्रपति भवन में राज्यपालों के दो दिवसीय सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगी?
उत्तर: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु
प्रश्न. कौन तीन अगस्त को प्रतिष्ठित ‘मद्रास-कोलंबो रेगाटा’ के 83वें संस्करण की मेजबानी करेगा?
उत्तर: श्रीलंका
Gold Silver Price: सोने ने फिर पकड़ी तेजी, अब इतने में बिक रहा 22 और 24 कैरेट सोना; चांदी भी चमकी
प्रश्न. भारत ने किसको तीन T-20 मैचों की श्रृंखला के अंतिम मुकाबले में जीत हासिल कर क्लीन स्वीप किया है?
उत्तर: श्रीलंका
प्रश्न. कहाँ के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ‘मसूद पेज़ेशकियान’ ने औपचारिक रूप से संसद में शपथ ली है?
उत्तर: ईरान
प्रश्न. किसने 30 जुलाई को असम के नए राज्यपाल के रूप में शपथ ग्रहण की है?
उत्तर: लक्ष्मण प्रसाद आचार्य
प्रश्न. किसने ग्लोबल वाटर टेक समिट- 2024 में ‘वाटर डिपार्टमेंट ऑफ द ईयर’ श्रेणी के तहत जीईईएफ ग्लोबल वाटरटेक पुरस्कार जीता है?
उत्तर: केंद्रीय जल आयोग
Viral Chutkule: लड़का- जरा मेरी आंखों में देखो, क्या नजर आता है, सच-सच बताना, लड़की…
सवाल का जवाब (GK Quiz)
उत्तर: दरअसल, इस सवाल का जवाब है खेलने वाली गुड़िया