GK Quiz: वो कौन सी चीज है, जिसे औरत सबके सामने पहन सकती है, लेकिन अपने पति के सामने नहीं?

GK Quiz: आजकल सबसे ज्यादा लोग गवर्नमेंट एग्जाम की तैयारी करने में लगे रहते हैं। इसके लिए अच्छी खासी प्रिपरेशन करनी होती है। कई लोग कोचिंग जाकर इसकी तैयारी करते हैं तो कुछ घर पर ही अच्छे से पढ़ाई करके एग्जाम की तैयारी करते हैं। आज के समय में किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनलर नॉलेज (General Knowledge) और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है।

इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं। आज हम आपको महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न और उनके उत्‍तर बता रहे है, जिन्‍हें जानना आपके लिए बेहद आवश्यक है।

GK Quiz: वो कौन सी चीज है, जिसे औरत सबके सामने पहन सकती है, लेकिन अपने पति के सामने नहीं?

सवाल का जवाब नीचे दिया गया है- (GK Quiz)

Paris Olympics में भारत को मिला तीसरा मेडल, निशानेबाजी में स्वपनिल कुसले ने जीता कांस्य पदक

डेली करेंट अफेयर्स 2024 (GK Quiz)

प्रश्न. हर वर्ष किस तिथि को दुनियाभर में ‘अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस’ मनाया जाता है?

उत्तर: 29 जुलाई

प्रश्न. किसने महिला एशिया कप 2024 का खिताब अपने नाम किया है?

उत्तर: श्रीलंका

प्रश्न. किसको उसकी पर्यावरणीय पहलों के लिए ‘ग्लोबल वॉटर टेक अवार्ड 2024’ से सम्मानित किया गया है?

उत्तर: दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC)

प्रश्न. शिक्षा मंत्रालय किस तिथि को नई दिल्‍ली के ‘मानेकशॉ सेंटर ऑडिटोरियम’ में अखिल भारतीय शिक्षा समागम, 2024 के साथ ही राष्‍ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 के कार्यान्‍वयन की चौथी वर्षगांठ मनाएगा?

उत्तर: 29 जुलाई

Optical Illusion : नजर के बादशाह हो तो ढूंढ लो टमाटर के बीच छिपा सेब, 90 फीसदी महारथी मान चुके हैं हार

प्रश्न. किसने नई दिल्‍ली के भारत मंडपम में विश्व विरासत सूची में सात नए ऐतिहासिक स्‍थलों को शामिल किया है?

उत्तर: यूनेस्‍को

प्रश्न. कौन 29 जुलाई से 3 अगस्त तक विशेष लोक अदालत सप्ताह का आयोजन करेगा?

उत्तर: सर्वोच्च न्यायालय

प्रश्न. किस देश ने भगवान राम और भगवान बुद्ध का चित्र लगाकर डाक टिकट जारी किया है?

उत्तर: लाओस

प्रश्न. पेरिस ओलंपिक 2024 में शूटिंग प्लेयर किसने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल मैच में ब्रान्ज मेडल जीता है?

उत्तर: मनु भाकर

BCCI और टीम मालिकों की मीटिंग में शाहरुख खान की नेस वाडिया से हुई बहस, मेगा ऑक्शन के पक्ष में नहीं है किंग खान

सवाल का जवाब (GK Quiz)

उत्तर: दरअसल, एक औरत सफेद साड़ी सबके सामने पहन सकती है, लेकिन अपने पति के सामने नहीं, क्योंकि भारत में पति के मरने के बाद ही उसकी पत्नी सफेद साड़ी पहनती है।

देवास में होगा एमजी रोड का चौड़ीकरण, महापौर ने व्यापारियों को दिया गुलाब का फूल, अतिक्रमण हटाने के लिए कहा