Priyanka Chopra की खूबसूरत ड्रेस ने लूटी महफिल, पति संग लंदन की सड़कों पर करती दिखीं रोमांस; Video

Priyanka Chopra: बॉलीवुड से हॉलीवुड तक अपने स्टाइल और पर्सनालिटी से लोगों का दिल जीतने वाली प्रियंका चोपड़ा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह बनी है लंदन में हुए ‘Heads of State’ प्रीमियर में उनकी शानदार एंट्री। उनके साथ मौजूद थे उनके पति और मशहूर सिंगर निक जोनस, और दोनों ने इस शाम को बना दिया एक परफेक्ट स्टाइलिश कपल डेट नाइट।

निक जोनस ने 1 जुलाई को इंस्टाग्राम पर इस इवेंट की एक वीडियो शेयर की, जिसमें प्रियंका लंदन की सड़कों पर खुशी से झूमती नजर आईं। वीडियो में वो निक को प्यार से गले लगाते हुए भी दिखीं। इस प्यारे पल ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। फैंस ने कॉमेंट्स की बाढ़ ला दीएक यूज़र ने लिखा, ‘क्यूटेस्ट कपल’. वहीं किसी और ने कहा, मैं इस रिश्ते की फैन हूं।’

https://www.instagram.com/reel/DLkyQikupgI/?utm_source=ig_embed&ig_rid=f58ae7ba-d486-424d-af2e-d50821039908

प्रियंका की ड्रेस ने चुराया सबका दिल
अगर बात करें प्रियंका की लुक की, तो उन्होंने पहनी थी Burberry के Fall 2025 कलेक्शन से एक शानदार ड्रेस, जो वाकई में शो-स्टॉपर रही। इस ड्रेस में बर्गंडी, ब्लैक और डार्क ब्राउन जैसे गहरे रंगों का कॉम्बिनेशन था। सबसे खास बात थी इसमें लगी फ्रिंज डिटेलिंग, जो पूरे ड्रेस में हलचल करती नजर आई और प्रियंका को एक फन, फ्री-फ्लोइंग लुक दे रही थी।

ड्रेस का डिजाइन भी कमाल का था क्रू नेकलाइन, शोल्डर से लेकर मिड-स्लीव तक गिरती फ्रिंज और एक स्लिम फिटेड वेस्टलाइन, जो उनकी बॉडी को बेहद ग्रेसफुल लुक दे रही थी। नीचे की तरफ ड्रेस फ्लोर-लेंथ थी, जिससे उनका पूरा लुक और भी रॉयल लग रहा था। प्रियंका ने इस ड्रेस को ब्लैक बेल्ट के साथ स्टाइल किया, जिसमें ग्लिटरी गोल्ड बकल था जो इस पूरे लुक को कम्प्लीट कर रहा था।

एक्सेसरीज और मेकअप
प्रियंका ने अपनी स्टाइल को एक्सेसरीज़ के साथ और भी रिच बनाया। उन्होंने पहने थे ब्लैक स्टिलेटो हील्स, हाथों में थे जायंट डायमंड रिंग्स, और कानों में जड़े थे डायमंड हूप ईयररिंग्स। उनका हेयरस्टाइल भी बेहद क्लासी था स्लीक टॉप बन, साथ में स्कल्प्टेड बैंग्स। मेकअप में बेरी लिप्स, सॉफ्ट स्मोकी आईज़, मस्कारा-लाइन्ड लैशेज, और हाईलाइटेड रोजी चीक्स ने उन्हें एक परफेक्ट ग्लैम लुक दिया।

निक जोनस का एलिगेंट अवतार
प्रियंका की खूबसूरती को और शानदार बना दिया निक जोनस के नेवी डबल-ब्रेस्टेड सूट ने। उनके कोट में रेड थ्रेड एम्ब्रॉयडरी, नॉच लैपेल कॉलर, और पैडेड शोल्डर्स थे, जो उन्हें एक परफेक्ट टेलर-मेड फिट देते थे। निक ने इसे एम्ब्रॉयडर्ड पैंट्स, हील्ड बूट्स और स्टाइलिश चश्मे के साथ पेयर किया था, जिससे उनका लुक पूरी तरह रॉयल और क्लासी दिखा।