ग्लोबल इन्वेस्टर समिट, मप्र में निवेश के प्रस्तावों को लेकर कल मुंबई में उद्योगपतियों से चर्चा करेंगे सीएम

प्रदेश में उद्योगों और निवेश को बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कल शनिवार 13 जुलाई को मुंबई में देशभर के बड़े औद्योगिक समूहों के प्रतिनिधियों से मिलेंगे। वे ​निवेश की आशंकाओं के साथ ही औद्योगिक समूहों की जरूरतों व फ्यूचर प्लान पर वन-टू-वन बातचीत करेंगे। इस सत्र के लिए राज्य सरकार के अधिकारियों का एक ग्रुप मुंबई पहुंच गया है।

औद्योगिक नीति और निवेश प्रोत्साहन विभाग के प्रमुख सचिव राघवेन्द्र सिंह इस समिट में मप्र में निवेश के मौके और आशंकाओं की जानकारी औद्योगिक प्रतिनिधियों को देंगे। गौरतलब है कि राज्य सरकार ने मप्र में निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए वर्ष 2025 को उद्योग वर्ष एलान कर दिया है। इसकी शुरूआत में प्रदेश की पहली इन्वेस्ट मीट भोपाल में होना प्रस्तावित है। यह डॉ. मोहन सरकार की पहली बड़ी इन्वेस्टर्स समिट है।