वैश्विक निवेशकों की नज़र हम पर, उद्योग यह सुनहरा मौका न गवाएं : मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कल मंगलवार को बताया कि भारत आगामी 5 साल में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के मार्ग पर मजबूती से बढ़ रहा है और वैश्विक निवेशक इसे निवेश गंतव्य के तौर पर देख रहे हैं।

उन्होंने घरेलू उद्योग से ‘विकसित भारत’ की यात्रा में शामिल होने के सुनहरे अवसर का लाभ उठाने का भी आह्वान किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने यहां ‘विकसित भारत की तरफ यात्रा’ मुद्दे पर भारतीय उद्योग परिसंघ की ओर से आयोजित 1 समारोह को संबोधित करते हुए बताया कि ऐसे वक़्त में जब भारत की नीतियां, प्रतिबद्धता, दृढ़ संकल्प, फैसले और निवेश वैश्विक प्रगति का आधार बन रहे हैं, उद्योग देश की वृद्धि गाथा की प्रमुख प्रेरक शक्ति हैं।

मोदी ने बताया, ‘‘आज विश्व भारत और आपकी तरफ देख रहा है। सरकार की नीतियां, प्रतिबद्धता और निवेश वैश्विक विकास की नींव बन रहे हैं। विश्व के निवेशक को भारत आने की इच्छा हैं। दुनिया के नेता भारत को लेकर सकारात्मक हैं। यह भारतीय उद्योग के लिए सुनहरे मौके है और हमें इस मौके को गंवाना नहीं चाहिए।’’

वैश्विक निवेशकों की भारत को लेकर बढ़ती दिलचस्पी का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने उद्योग जगत को हाल ही में हुई नीति आयोग की बैठक में मुख्यमंत्रियों से निवेशकों के अनुकूल चार्टर बनाने, निवेश नीतियों में स्पष्टता लाने और निवेश के लिए अनुकूल माहौल बनाने के लिए किए गए अपने आह्वान से अवगत कराया।

उन्होंने बताया कि अपनी उच्च बढ़ोतरी और कम मुद्रास्फीति के साथ भारत उच्च मुद्रास्फीति, कम बढ़ोतरी और भू-राजनीतिक चुनौतियों का सामना कर रही विश्व में बढ़ोतरी और स्थिरता का प्रकाश-स्तंभ बना हुआ है।

उन्होंने बताया कि भारत 8% की दर से बढ़ रहा है और वह दिन दूर नहीं जब देश दुनिया में तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा, जो अभी 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है।