सरल ट्रैफिक के लिए राजबाड़ा पर गो एंड ड्रॉप नीति स्थायी रूप से लागू होगी। ई-रिक्शा, मैजिक सहित लोक परिवहन की बाकि गाड़ियां खड़ी नहीं रहेंगी। सवारी उतारकर इन्हें तुरंत आगे बढ़ना होगा। इसी के साथ शहर के 15 खास चौराहों के लेफ्ट-राइट टर्न, सिग्नल और फुटपाथ आने वाले 1 महीने में सुधारने का लक्ष्य है।
कल 27 जून गुरुवार को कलेक्टर आशीष सिंह, एसीपी अरविंद तिवारी, निगमायुक्त शिवम वर्मा ने 15 में से 8 से अधिक चौराहों का निरीक्षण कर तकनीकी समस्याएं देखी। राजबाड़ा इलाकें की गलियों में ई-रिक्शा, ऑटो, मैजिक नहीं जाएंगी। सुभाष चौक पार्किंग की एंट्री और एग्जिट को भी बदला जाएगा। एआईसीटीएसएल को भी स्पष्ट साफ़ कर दिया है कि एक बार में चौक पर 4 से ज्यादा बसें नहीं रुकेंगी। पूरी व्यवस्था चलने होने से ट्रैफिक आसान रहेगा। ई-रिक्शा के लिए स्थायी स्टैंड पुराने एपी ऑफिस और एमजी रोड थाने के पीछे बनेगा।