चांदी के वाहन पर सवार होकर निकलेगी गोदाम्मा की सवारी

इन्दौर,शहर के पश्चिम क्षेत्र के प्राचीन श्री रामानुज कोट मंदिर यशवंत गंज (गौराकुंड) में धनुर्मास महोत्सव पर्व मनाया जा रहा है। इस पर्व दिवस के 27 वे दिन विशेष पर्व उत्सव 11 जनवरी को मनाया जाएगा। मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष संपत कुमार झंवर मंत्री गोविंद पटवा ने बताया कि यह उत्सव मंदिर गादीस्थ रंगाचार्य महाराज के सानिध्य एंव स्वामी विजयचार्य के मार्ग दर्शन में होगा।

श्री झंवर व पटवा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि दोपहर 12 बजे गोदाम्मा जी के श्री विग्रह की सवारी मंदिर प्रांगड़ में उपस्थित भक्तगणों के द्वारा श्लोक पाठ करते हुए चांदी के वाहन पर निकलेगी।
इस अवसर पर श्री तिरुपावें की तीस गाथा का पाठ भी किया जाएगा। इससे पूर्व 10 जनवरी को वैकुंठ एकादशी महापर्व पर भगवान का विभिन्न प्रकार के पुष्पों से श्रृंगार किया जाएगा।
उक्त जानकारी देवेन्द्र ईनाणी ने दी।