रिटायर्ड जिला आबकारी अधिकारी के बैंक लॉकर से करोड़ों रुपये के सोना और हीरे के जेवरात बरामद

इंदौर में रिटायर्ड जिला आबकारी अधिकारी धर्मेंद्र भदोरिया के बैंक लॉकर से करोड़ों रुपये की कीमत का सोना और हीरे के जेवरात बरामद हुए हैं. यह लॉकर देवास नाका स्थित केनरा बैंक में था, जो उनकी बेटी अपूर्वा भदोरिया के नाम पर रजिस्टर्ड था. लोकायुक्त पुलिस की जांच के दौरान इस लॉकर से लगभग पौने चार करोड़ रुपये कीमत के सोने और हीरे के आभूषण मिले हैं. इस खुलासे ने शहर में हलचल मचा दी है और भदोरिया के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों को और मजबूती मिली है.
लोकायुक्त पुलिस को धर्मेंद्र भदोरिया की संपत्ति के बारे में पहले से ही शक था. उनकी रिटायरमेंट के बाद से आय से अधिक संपत्ति के मामले में जांच चल रही थी. सूत्रों के मुताबिक, भदोरिया ने अपने कार्यकाल के दौरान भारी मात्रा में संपत्ति अर्जित की थी, जिसका कोई हिसाब नहीं था. इसीलिए लोकायुक्त ने उनके और उनके परिवार के नाम पर रजिस्टर्ड सभी बैंक खातों और लॉकरों की जांच शुरू की. इसी कड़ी में केनरा बैंक के लॉकर की तलाशी ली गई.
लॉकर खोलने पर अधिकारियों के होश उड़ गए. इसमें सोने के गहने, सिक्के और हीरे जड़ित आभूषण भरे हुए थे. शुरुआती अनुमान के अनुसार, इनकी कीमत करीब 3.75 करोड़ रुपये आंकी गई है. यह संपत्ति अपूर्वा भदोरिया के नाम पर थी, लेकिन जांच में पता चला कि लॉकर का संचालन मुख्य रूप से धर्मेंद्र भदोरिया ही करते थे. लोकायुक्त अब इस बात की जांच कर रही है कि इतनी बड़ी मात्रा में सोना और हीरे कहां से आए और क्या यह भ्रष्टाचार से कमाए गए पैसे से खरीदे गए हैं.