स्वतंत्र समय, इंदौर
पुष्य नक्षत्र से लेकर दीपावली तक सोना-चांदी ( gold- silver ) और कारें सबसे ज्यादा चर्चित रहते हैं और इन सात दिनों में सबसे ज्यादा बिक्री भी इन्हीं की होती है। अब धनतेरस पर सोने-चांदी के गहनों तथा चमचमाती कारों पर सबकी निगाहें रहेगी। ऐसी जानकारी भी मिली है की विभिन्न मॉडलों की कई बेशकीमती कारें अभी से बुक हो चुकी है।
gold- silver में पूछपरख के बाद कारों की बुकिंग बढ़ी
पुष्य नक्षत्र पर 800 कारें बुकिंग हुई है और इनकी डिलवरी धनतेरस पर होगी। उधर सराफा बाजार में भी सोना-चांदी ( gold- silver ) के गहनों की अच्छी पूछ परख रही। विगत 24 घंटे के भीतर सोने पर 800 और चांदी पर 1800 रुपए गिरावट आई है। व्यापारियों कहना है कि सराफा बाजार में गुरु पुष्य नक्षत्र पर अनुमान से बेहद हुए कारोबार के बाद शुक्रवार को भी पुष्य नक्षत्र होने से मार्केट चहल-पहल तो रही लेकिन कारोबार कुछ गुरुवार की तुलना में कुछ कमजोर देखा गया। हालांकि अब व्यापारियों की निगांहे धनतेरस पर टिकी हुई है जिसकी तैयारी जोरों पर शुरू हो गई है। गुरुवार को सोना 80500 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा नकद 96500 चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 97000 चांदी टंच 96600 रुपये प्रति किलो और चांदी सिक्का 1125 रुपये प्रति नग बिका। गुरुवार को चांदी चौरसा नकद 98300 रुपये पर बंद हुई थी।