सोने- चांदी का भाव ऑलटाइम हाई : लगातार पांचवें दिन सोना ₹1.38 लाख, चांदी ₹2.43 लाख प्रति किलो हुई

Gold Silver Price : सोने और चांदी के बाजार में तेजी का सिलसिला 29 दिसंबर को लगातार पांचवें कारोबारी दिन भी जारी रहा। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के आंकड़ों के मुताबिक 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव ₹205 बढ़कर ₹1,38,161 हो गया, जबकि चांदी ₹15,376 महंगी होकर ₹2,43,483 प्रति किलो पर पहुंची।

इस साल की शुरुआत में 31 दिसंबर 2024 को सोना ₹76,162 प्रति 10 ग्राम था, जो अब तक ₹61,999 महंगा हो चुका है। वहीं उसी समय चांदी ₹86,017 प्रति किलो थी, जो अब तक ₹1,57,466 बढ़ी है।

शहरों में अलग-अलग रेट क्यों

IBJA द्वारा घोषित दरों में 3% जीएसटी, मेकिंग चार्ज और ज्वेलर्स मार्जिन शामिल नहीं होते। यही कारण है कि अलग-अलग शहरों में बाजार भाव अलग रहते हैं। इन्हीं दरों के आधार पर रिजर्व बैंक सोवरेन गोल्ड बॉन्ड के रेट तय करता है और कई बैंक गोल्ड लोन की ब्याज दरें निर्धारित करते हैं।

सोने में तेजी के कारण

विशेषज्ञों के अनुसार डॉलर की कमजोरी, रूस-यूक्रेन युद्ध जैसी भू-राजनीतिक परिस्थितियां और कई देशों का केंद्रीय बैंक द्वारा बड़े पैमाने पर सोने की खरीदारी, दामों में उछाल के मुख्य कारण हैं।

चांदी में तेजी के कारण

सोलर, इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिक व्हीकल सेक्टर में बढ़ती औद्योगिक मांग, अमेरिकी कंपनियों द्वारा स्टॉक जमा करना और उत्पादन रुकने का डर, चांदी की कीमतों को ऊपर ले जा रहे हैं।

आने वाले दिनों का अनुमान

केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया ने कहा कि चांदी की मांग अगले वर्ष तक मजबूत रहने का अनुमान है और यह ₹2.75 लाख प्रति किलो तक जा सकती है। इस साल के अंत तक चांदी ₹2.10 लाख प्रति किलो रह सकती है। सोना भी अगले साल ₹1.50 लाख प्रति 10 ग्राम के पार जाने की संभावना है।