दिवाली के बाद मुहूर्त में कम हुई सोने-चांदी की चमक, ट्रेडिंग सेशन में हरे निशान के साथ कई सेक्टर का समापन

दीपावली पर सोना-चांदी खरीदने की परंपरा पूरे सराफा बाजार को रौनक दे देती है। यहीं दिवाली के बाद, कमोडिटी बाजार में गिरावट देखी गई, जिसमें चांदी में ₹7,500 प्रति किलो और सोने में ₹2,400 प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई है। इस गिरावट का कारण कमोडिटी मार्केट में कीमती धातुओं पर दबाव बढ़ना है।

यहीं दूसरी ओर दिवाली के मौके पर सोमवार को आयोजित मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन 2025 में भारतीय बाजार ने सकारात्मक शुरुआत के बाद मजबूती के साथ क्लोजिंग दी.निफ्टी 25 प्वाइंट चढ़कर 25,868 पर बंद हुआ जबकि सेंसेक्स 63 अंकों की बढ़त के साथ 84,426 पर टिक गया.मिडकैप शेयरों में रौनक रही लेकिन बैंकिंग स्टॉक्स दबाव में रहे.कुल मिलाकर बाजार ने नए संवत 2082 की शुरुआत हरे निशान और उत्साहभरे माहौल में की.

निवेशकों में उत्साह
दिवाली पर सकारात्मक क्लोजिंग, निवेशकों की खुशियां दोगुनी-दिवाली के शुभ अवसर पर भारतीय शेयर बाजार ने सोमवार को मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन में हरे निशान के साथ समापन किया.पूरे सत्र में सेंटीमेंट पॉजिटिव रहा, हालांकि बैंकिंग शेयरों में हल्का दबाव देखने को मिला.निफ्टी 50 25 अंकों की बढ़त के साथ 25,868 पर बंद हुआ.सेंसेक्स 63 अंक ऊपर चढ़कर 84,426 पर पहुंचा.वहीं, निफ्टी बैंक 26 अंक फिसलकर 58,007 पर बंद हुआ.निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 65 अंकों की बढ़त के साथ 59,409 पर बंद हुआ.

ट्रेडिंग का माहौल उत्सवी
इस एक घंटे के प्रतीकात्मक सेशन में ट्रेडिंग का माहौल उत्सव जैसा रहा ब्रोकरेज हाउसेस में चोपड़ा पूजन और निवेशकों की शुभ शुरुआत के साथ बाजार में उमंग दिखी. मुहूर्त ट्रेडिंग में ज्यादातर सेक्टर इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए.आईटी, ऑटो, मेटल और फार्मा सेक्टरों में खरीदारी देखने को मिली.वहीं बैंकिंग शेयरों में हल्की मुनाफावसूली रही.

इन कंपनियों ने बढ़ाया उत्साह
आईटी सेक्टर में Infosys, TCS और Tech Mahindra ने बढ़त बनाई, जबकि ऑटो में M&M और Tata Motors में अच्छी खरीदारी रही.मेटल और एनर्जी शेयरों में भी निवेशकों ने दिलचस्पी दिखाई  खासकर Reliance Industries, Tata Steel और PowerGrid जैसे दिग्गजों में.

 

टॉप गेनर्स

Infosys +1.4%

Adani Ports +0.9%

Tata Motors +0.8%

M&M +0.6%

Reliance Industries +0.4%

 

टॉप लूजर्स

ICICI Bank -0.7%

TCS -0.6%

 

मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि दिवाली के शुभ मौके पर निवेशकों ने लंबी अवधि के नजरिए से चुनिंदा स्टॉक्स में एंट्री की है.“Samvat 2082 में इक्विटी मार्केट का फोकस कॉरपोरेट अर्निंग्स और नीति स्थिरता पर रहेगा,” ऐसा कहना है मार्केट एनालिस्ट्स का.विशेषज्ञों का मानना है कि इंडेक्स में मामूली बढ़त भले रही हो, लेकिन मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में उत्साहजनक रुझान देखने को मिला है.

कंसोलिडेशन मोड  पर है बाजार
एनालिस्ट्स का कहना है कि बाजार फिलहाल कंसोलिडेशन मोड में है लेकिन ग्लोबल संकेत पॉजिटिव बने हुए हैं.निफ्टी के लिए 25,800 का सपोर्ट और 26,100 का रेजिस्टेंस महत्वपूर्ण रहेगा.बैंकिंग शेयरों में हल्की कमजोरी के बावजूद समग्र बाजार ट्रेंड को बुलिश माना जा रहा है.

मुहूर्त ट्रेडिंग की तेजी,सेंटीमेंट पॉजिटिव 
मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान भले ही तेजी सीमित रही हो, लेकिन सेंटीमेंट बेहद पॉजिटिव रहा.निफ्टी और सेंसेक्स की हरे निशान में क्लोजिंग यह दर्शाती है कि निवेशक नए संवत 2082 में आत्मविश्वास के साथ कदम रख रहे हैं.अब नजर कल के नियमित सत्र पर रहेगी, जहां इस उत्साह का असर बाजार की चाल में झलक सकता है