सोना-चांदी की कीमतों में तेजी, सोना हुआ 71,000 के पार, जानें आज के लेटेस्ट दाम

बाजार के आखिरी दिन सोना चांदी की कीमतों में ज़रा सी तेजी आई है। इससे पहले कल गुरुवार को चांदी की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली है, जबकि सोने के भाव में 150 रुपये की बढ़ोतरी है। दरअसल, बुधवार को फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं करने से सोना-चांदी के दामों में भारी गिरावट आई है। कल गुरुवार को चांदी की कीमतों में 2000 रुपये से ज्यादा की गिरावट थी। जबकि सोने के भाव भी कम हुए हैं।

14 जून को सोने का भाव क्या है?

आज शुक्रवार 14 जून को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर 5 अगस्त की डिलीवरी वाला सोना 71284 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है, जबकि 4 अक्तूबर की वायदा डिलीवरी वाला गोल्ड 71556 रुपये के रेट पर कारोबार कर रहा है।

चांदी की कीमत में मामूली बढ़त

वहीं, चांदी के भाव में आज शुक्रवार 14 जून को मामूली तेजी आई है। आज 5 जुलाई की वायदा डिलीवरी वाली चांदी 88320 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही है, जबकि 5 सितंबर वाली चांदी 90280 रुपये के रेट पर ट्रेड कर रही है। इसके अलावा 5 दिसंबर की वायदा डिलीवरी वाली सिल्वर 92739 रुपये प्रति किलो के रेट पर ट्रेड पर है।