सोना-चांदी में जोरदार उछाल, फिसला शेयर बाजार

देश के सर्राफा बाजार में सोना और चांदी दोनों की कीमतों में तेज बढ़ोतरी देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के आंकड़ों के अनुसार 1 किलो चांदी की कीमत में 7,725 रुपये की बढ़त दर्ज की गई, जिसके बाद इसका भाव बढ़कर 2,44,788 रुपये हो गया। इससे पहले चांदी 2,37,063 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी। वहीं सोने के दामों में भी मजबूती बनी रही। 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 741 रुपये महंगा होकर 1,36,909 रुपये पर पहुंच गया, जबकि पिछला भाव 1,36,168 रुपये था। उल्लेखनीय है कि 29 दिसंबर 2025 को सोना 1,38,161 रुपये प्रति 10 ग्राम के अपने ऑल-टाइम हाई स्तर तक पहुंच चुका है।

शेयर बाजार में गिरावट का दबाव

घरेलू शेयर बाजार में आज कमजोरी का माहौल रहा। बीएसई सेंसेक्स 376 अंकों की गिरावट के साथ 85,063 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 71 अंक टूटकर 26,178 के स्तर पर आ गया। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से आधे में तेजी रही, जबकि आधे शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। ट्रेंट, रिलायंस इंडस्ट्रीज और कोटक बैंक जैसे दिग्गज शेयरों में 8 फीसदी तक की कमजोरी देखने को मिली। सेक्टोरल स्तर पर मीडिया और ऑयल-गैस शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली का दबाव रहा।

एशियाई बाजारों में मजबूती

घरेलू बाजार के उलट एशियाई शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख देखने को मिला। दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 1.52 प्रतिशत की बढ़त के साथ 4,525 पर बंद हुआ। जापान का निक्केई 1.32 प्रतिशत चढ़कर 52,518 पर पहुंच गया। हांगकांग का हैंगसैंग इंडेक्स 1.23 प्रतिशत की तेजी के साथ 26,670 और चीन का शंघाई कंपोजिट 1.50 प्रतिशत की बढ़त लेकर 4,083 के स्तर पर बंद हुआ।

अमेरिकी बाजारों का हाल

अमेरिका के शेयर बाजारों में भी मिला-जुला रुख देखने को मिला। 5 जनवरी को डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 1.23 प्रतिशत की मजबूती के साथ 48,977 पर बंद हुआ। वहीं टेक शेयरों पर दबाव के चलते नैस्डेक में 0.67 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। दूसरी ओर, S&P 500 इंडेक्स में 0.64 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली, जो निवेशकों के संतुलित रुख को दर्शाती है।