Gold Facial Tips: पार्लर जैसा निखार अब घर पर! 30 मिनट में पाएं गोल्डन ग्लो, बस ये आसान स्टेप्स करें फॉलो

Gold Facial Tips: अगर आप चाहती हैं कि शादी, फंक्शन या पार्टी से पहले आपकी त्वचा एकदम निखरी और चमकदार दिखे, तो गोल्ड फेशियल आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन है। गोल्ड फेशियल सिर्फ ग्लो ही नहीं देता, बल्कि त्वचा को डीप क्लीन करता है, रूखापन कम करता है और ब्लड सर्कुलेशन को भी बेहतर बनाता है।

आप घर पर ही VLCC, Lotus या Nature’s Essence जैसे भरोसेमंद ब्रांड की गोल्ड फेशियल किट से पार्लर जैसी स्किन पा सकती हैं। इसमें 5 स्टेप होते हैं क्लीनिंग, स्क्रबिंग, मसाज, जेल और फेस मास्क। जानें गोल्ड फेशियल के 5 आसान स्टेप्स:

क्लींजर (सफाई)
थोड़ा सा गोल्ड क्लींजर लें और चेहरे-गर्दन पर 2-3 मिनट हल्के हाथों से गोलाई में मालिश करें। फिर गीले कॉटन या पानी से साफ करें। इससे धूल-मिट्टी, ऑयल और गंदगी साफ होती है।

स्क्रब (एक्सफोलिएशन)
गोल्ड स्क्रब को गीली त्वचा पर लगाएं और टी-जोन पर 4-5 मिनट तक मसाज करें और फिर धो लें। इससे डेड स्किन हटती है और पोर्स खुलते हैं।

क्रीम (मालिश)
थोड़ी मसाज क्रीम लेकर उंगलियों से गर्म करें और चेहरे पर 10-15 मिनट तक ऊपर की ओर मालिश करें। ये त्वचा में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाती है और नैचुरल ग्लो लाती है।

जेल (ठंडक)
चेहरे पर हल्की परत में जेल लगाएं और 3-5 मिनट हल्के हाथों से मसाज करें। इससे त्वचा को ठंडक मिलती है और स्किन टाइट होती है।

फेस मास्क
गोल्ड पैक को पूरे चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट तक छोड़ दें। फिर ठंडे पानी से धो लें। ये स्किन को हाइड्रेट करता है और गोल्डन ग्लो देता है।