सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोने और चांदी के दामों में गिरावट देखने को मिली। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर अक्टूबर डिलीवरी वाला सोना 600 रुपये से अधिक टूट गया। सुबह 9:26 बजे यह 611 रुपये यानी 0.56% गिरकर 1,09,211 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था।
पिछले कारोबारी सत्र में सोना 1,09,822 रुपये पर बंद हुआ था, जबकि आज यह 1,09,180 रुपये पर खुला। शुरुआती सत्र में सोना 1,09,425 रुपये तक चढ़ा, वहीं 1,09,157 रुपये तक नीचे भी आया।
दूसरी ओर, चांदी के भाव में भी तेज गिरावट दर्ज की गई। MCX पर दिसंबर डिलीवरी वाली चांदी 1009 रुपये यानी 0.79% गिरकर 1,25,975 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड कर रही थी। पिछले सत्र में यह 1,26,984 रुपये पर बंद हुई थी और आज 1,25,999 रुपये पर खुली। शुरुआती कारोबार में चांदी 1,26,614 रुपये तक पहुंची, जबकि न्यूनतम स्तर 1,25,900 रुपये रहा।
शेयर बाजार में तेजी का रुख
जहाँ कीमती धातुओं में कमजोरी रही, वहीं शेयर बाजार में सकारात्मक रुझान दिखा। बीएसई का सेंसेक्स 344.99 अंक (0.42%) बढ़कर 83,038.70 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी50 इंडेक्स 89.15 अंक (0.35%) चढ़कर 25,419.40 अंक पर ट्रेड कर रहा था।
तेजी की वजह
शेयर बाजार में यह मजबूती कई कारणों से देखी गई। सबसे बड़ा कारण रहा अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में इस साल पहली बार की गई कटौती। इसके अलावा हाल ही में हुए जीएसटी सुधारों और भारत-अमेरिका ट्रेड डील में प्रगति से भी निवेशकों का भरोसा मजबूत हुआ।
आईटी सेक्टर में सबसे ज्यादा उछाल
सेंसेक्स के प्रमुख शेयरों में Infosys, HCL Technologies, Tech Mahindra, HDFC Bank और Sun Pharma में 1% से 2% तक की तेजी रही। खासतौर पर आईटी सेक्टर के शेयरों ने सबसे ज्यादा बढ़त दर्ज की, क्योंकि इन कंपनियों की आमदनी का बड़ा हिस्सा अमेरिकी बाजार से आता है।
सिर्फ बड़े शेयर ही नहीं, बल्कि मिड-कैप और स्मॉल-कैप इंडेक्स में भी मजबूती देखी गई, जिससे व्यापक स्तर पर बाजार की धारणा सकारात्मक बनी रही।
नतीजा
जहाँ सोना-चांदी की कीमतों में गिरावट ने निवेशकों को निराश किया, वहीं शेयर बाजार की मजबूती ने उन्हें राहत दी। फेडरल रिजर्व की रेट कटौती और वैश्विक स्तर पर सकारात्मक संकेत भारतीय इक्विटी मार्केट के लिए बड़ी राहत लेकर आए हैं।