Gold Silver Price Today 07 September 2023: आज जन्माष्टमी के सबसे बड़े और पावन त्यौहार पर सराफा मार्केट ने कस्टमर्स को फिर से एक बड़ी खुशखबरी दे दी हैं। दरअसल आज सभी के लिए राहतभरी खबर सामने आ रही हैं। दरअसल आज के दिन गोल्ड में भारी गिरावट और सिल्वर के दाम स्थिर दर्ज किये गए हैं। एक ओर गोल्ड-सिल्वर के दामों में आए दिन बढ़ने और घटने का सिलसिला जारी रहता हैं।
वहीं सप्ताह के व्यवसायिक दिन यानी गुरुवार को सराफा मार्केट में गोल्ड के दामों में गिरावट नोटिस की गई हैं। सराफा मार्केट में भी गोल्ड-सिल्वर तेजी के साथ व्यवसाय करते दिखे। आज 7 सितंबर 2023 को गोल्ड (24 कैरेट) 100/-रुपए प्रति 10 ग्राम सस्ती कीमत पर ओपन हुआ है जबकि चांदी के दाम आज स्थिर हैं।
जानें 22 कैरेट गोल्ड के रेट
जैसा की हम सभी जानते हैं। इन बड़े और प्रमुख शहरों में आए दिन स्वर्ण और रजत धातु में कई सारे परिवर्तन देखने को मिलते हैं। वहीं 22 कैरेट गोल्ड के रेट की बात करें तो दिल्ली सराफा मार्केट में आज 10 ग्राम गोल्ड की प्राइस (Gold Rate Today) 55,050/- रूपए, मुंबई सराफा मार्केट में 54,900/- रूपए, कोलकाता सराफा मार्केट में 54,900/- रूपए और चेन्नई सराफा मार्केट में इसका दाम 55,200/- रूपए पर कारोबार कर रही हैं।
24 कैरेट गोल्ड लेटेस्ट रेट
वहीं यदि 24 कैरेट गोल्ड के दाम की बात करें तो दिल्ली सराफा मार्केट में आज 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold Rate Today) 60,040/- रूपए, मुंबई सराफा बाजार में 59,890/- रूपए, कोलकाता सराफा मार्केट में 59,890/- रूपए और चेन्नई सराफा मार्केट में कीमत 60,230/- रूपए पर बिजनेस कर रही हैं।
सिल्वर धातु के आज के लेटेस्ट रेट
वहीं सिल्वर के दाम की बात करें बात करें तो दिल्ली सराफा मार्केट में आज 01 किलोग्राम सिल्वर की रेट (Silver Rate Today) 74,700/- रूपए है, मुंबई सराफा मार्केट में सिल्वर की रेट 74,700/- और कोलकाता सराफा मार्केट में भी सिल्वर की रेट 74,700/- रूपए है जबकि चेन्नई सराफा मार्केट में दाम 77,500/- रूपए हैं।