अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते तनाव ने निवेशकों को सुरक्षित विकल्पों की ओर रुख करने पर मजबूर कर दिया है। इसी वजह से मंगलवार को एशियाई बाजारों में सोना वायदा 50 डॉलर उछलकर 4,126 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया। इसका सीधा असर भारतीय बाजारों पर भी पड़ा, जहां इंदौर में सोना केडबरी 2,200 रुपये बढ़कर 1,30,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऐतिहासिक स्तर पर जा पहुंचा। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी भले ही 25 सेंट घटकर 51.10 डॉलर प्रति औंस रही हो, लेकिन भारतीय बाजार में चांदी के भावों ने नया रिकॉर्ड बना दिया।
इंदौर में चांदी के दामों में ऐतिहासिक उछाल
मंगलवार को इंदौर के सर्राफा बाजार में चांदी चौरसा 9,000 रुपये उछलकर 1,80,000 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है। सर्राफा कारोबारियों के अनुसार बाजार में चांदी की भारी कमी है, जबकि निवेशकों और ऑटो सेक्टर से मांग लगातार बढ़ रही है।
व्यापारियों का अनुमान है कि दीवाली तक सोना 1.5 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 2 लाख रुपये प्रति किलो के स्तर को छू सकती है।
ट्रंप की नीति से बढ़ी बाजार में हलचल
सर्राफा व्यवसायी निलेश सारडा के अनुसार, यह उछाल अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयानों के कारण आया है। ट्रंप ने चीन द्वारा इलेक्ट्रॉनिक्स और रक्षा उद्योगों में इस्तेमाल होने वाले महत्वपूर्ण खनिजों के निर्यात पर लगाए गए प्रतिबंधों के जवाब में चीनी आयात पर 10 प्रतिशत शुल्क लगाने की चेतावनी दी थी।
बाद में ट्रंप ने अपने रुख में नरमी दिखाते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि, “चीन की चिंता मत करो, अमेरिका चीन को कोई नुकसान नहीं पहुंचाना चाहता।” इस बयान के बाद बाजार में अस्थिरता और बढ़ गई।
अमेरिकी डॉलर कमजोर, सोने को मिला सपोर्ट
वित्त मंत्री स्का बेसेंट के अनुसार, ट्रंप और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच इस महीने के अंत में दक्षिण कोरिया में एक अहम बैठक की योजना है, जिससे तनाव कम होने की उम्मीद बनी हुई है। चीन ने भी अमेरिका के साथ इस सप्ताह कार्य-स्तरीय चर्चाएं जारी रखने की पुष्टि की है।
हालांकि, चीन ने यह भी कहा है कि वह अमेरिकी टैरिफ के खिलाफ अंत तक लड़ेगा। डॉलर के थोड़ा कमजोर पड़ने से सोने और चांदी दोनों को अंतरराष्ट्रीय बाजार में मजबूत समर्थन मिला।
कामेक्स मार्केट में सोना 4,126 डॉलर तक पहुंचने के बाद 4,180 डॉलर के ऊपरी स्तर और 4,089 डॉलर के निचले स्तर के बीच कारोबार करता देखा गया, जबकि चांदी 49.55 से 53.51 डॉलर प्रति औंस के दायरे में रही।
इंदौर में सोना-चांदी के बंद भाव
मंगलवार को इंदौर में सोना और चांदी दोनों ने रिकॉर्ड स्तर पर कारोबार किया।
- सोना केडबरी रवा नकद: ₹1,30,500 प्रति 10 ग्राम
- सोना (आरटीजीएस): ₹1,29,000 प्रति 10 ग्राम
- सोना 22 कैरेट: ₹1,17,000 प्रति 10 ग्राम
(सोमवार को सोना ₹1,28,300 पर बंद हुआ था)
वहीं चांदी में भी जबरदस्त तेजी रही —
- चांदी चौरसा: ₹1,80,000 प्रति किलो
- चांदी आरटीजीएस: ₹1,80,000 प्रति किलो
- चांदी टंच: ₹1,79,500 प्रति किलो
- चांदी सिक्का: ₹2,100 प्रति नग
(सोमवार को चांदी ₹1,71,000 पर बंद हुई थी)
बाजार में उम्मीदें बरकरार
विशेषज्ञों का मानना है कि अमेरिका-चीन के बीच बढ़ते तनाव और डॉलर की कमजोरी के चलते कीमती धातुओं की चमक आने वाले हफ्तों में और बढ़ सकती है। निवेशक फिलहाल सोने और चांदी को सबसे सुरक्षित निवेश मान रहे हैं, जिससे त्योहारों के मौसम में सर्राफा बाजार में नई ऊँचाइयाँ देखने को मिल सकती हैं।