एक बार फिर चमका सोना! रिकॉर्ड बनाने की ओर बढ़ते दाम

देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। बीते कुछ दिनों में गोल्ड मार्केट में जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिला, लेकिन गुरुवार को एक बार फिर इस पीली धातु की चमक बढ़ गई।

क्या अब सोना एक नया रिकॉर्ड बना सकता है? जानिए पूरे घटनाक्रम की वजहें और आने वाले ट्रेंड की संभावनाएं।

दिल्ली में गोल्ड फिर हुआ महंगा – जानिए कितना बढ़ा दाम

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक, गुरुवार को दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमतों में 200 रुपए प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी हुई। अब यह 99,400 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच चुका है। इससे एक दिन पहले बुधवार को सोना रिकॉर्ड लेवल से गिरकर 99,200 रुपए पर आ गया था। यानी बाजार ने थोड़ी राहत के बाद फिर तेजी पकड़ ली है। वहीं, 99.5 फीसदी प्योरिटी वाला सोना भी 200 रुपए महंगा होकर 98,900 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है।

चांदी ने भी पकड़ी रफ्तार

सिर्फ सोना ही नहीं, बल्कि चांदी की कीमतों में भी उछाल देखने को मिला है। गुरुवार को चांदी की कीमतें 700 रुपए की बढ़त के साथ 99,900 रुपए प्रति किलोग्राम पहुंच गईं। इससे पहले यह 99,200 रुपए पर थी। ऐसे में चांदी भी अब जल्द ही 1 लाख रुपए के स्तर को पार कर सकती है।

डॉलर कमजोर पड़ा, सोना हुआ मजबूत

विशेषज्ञों के अनुसार, अमेरिकी डॉलर इंडेक्स में कमजोरी आने के कारण सोने की कीमतों में यह उछाल देखा जा रहा है। डॉलर जब कमजोर होता है, तो दुनियाभर में निवेशक सुरक्षित विकल्प के तौर पर सोने की ओर रुख करते हैं। यही कारण है कि गोल्ड एक बार फिर निवेशकों की पहली पसंद बनता जा रहा है।

वैश्विक घटनाएं भी बन रही हैं कारण

अमेरिका और चीन के बीच चल रहे व्यापार तनाव ने भी बाजार की दिशा तय की है। अमेरिकी वित्तमंत्री स्कॉट बेसेंट और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हालिया बयानों ने स्थिति को और संवेदनशील बना दिया है। ट्रंप ने चीन पर नए टैरिफ लगाने के संकेत दिए हैं, जिससे वैश्विक बाजार में अस्थिरता बढ़ी है। इस अनिश्चितता के माहौल में गोल्ड एक बार फिर ‘सेफ हेवन’ बनकर उभरा है।

एमसीएक्स और कॉमेक्स पर भी दिखा असर

घरेलू वायदा बाजार एमसीएक्स पर भी सोना मजबूत हुआ है और 1,000 रुपए से अधिक की बढ़त के साथ यह 95,700 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया है। वैश्विक बाजार में कॉमेक्स पर सोना 3,300 डॉलर प्रति औंस के ऊपर स्थिर बना हुआ है, जिससे घरेलू बाजार को भी समर्थन मिला है।

विशेषज्ञों का मानना है कि अभी सोने की कीमतें और भी ऊपर जा सकती हैं। कोटक सिक्योरिटीज और अबान्स फाइनेंशियल सर्विसेज जैसे प्रमुख संस्थानों ने संकेत दिए हैं कि अमेरिका के आर्थिक आंकड़े, बेरोजगारी की रिपोर्ट और ट्रंप प्रशासन के अगले फैसले आने वाले दिनों में सोने की चाल को तय करेंगे। अगर वैश्विक अनिश्चितता बनी रही, तो गोल्ड जल्द ही 1 लाख रुपए का आंकड़ा एक बार फिर पार कर सकता है।