Gold Silver News: पिछले दो दिनों से सोने के भाव में गिरावट दर्ज की जा रही है|
Gold Silver News: सोने के भाव में गिरावट का दौर जारी है, सोना अपने All Time High से गिरकर 56000 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर पर बिकने लगा है, अभी सोना खरीदने का अच्नछा मौका हो सकता है , जानकारी के लिए बता दे की इस साल के मध्य में सोने के भाव 64000 रुपये के स्तर पर जाने की उम्मीद की जा रही है| देखा जाए तो सोने के भाव पिछले कही सालो से बड़ते ही नज़र आए है |
Gold Silver News:सोने और महंगाई का रिश्ता
जब महंगाई बढ़ती है तो करेंसी (currency) की कीमत कम हो जाती है. उस समय लोग धन को सोने के रूप में रखते हैं. इस तरह महंगाई के लंबे समय तक ऊंचे स्तर पर बने रहने पर सोने का इस्तेमाल इसके असर को कम करने के लिए किया जाता है.
Gold Silver News:सोने की कीमत क्यों बदलती है ?
सोने (Gold Silver News) की कीमत कई बातों पर निर्भर करती है. इनमें आर्थिक और राजनीति कारण सबसे अहम हैं. ये स्थानीय और वैश्विक दोनों तरह के हो सकते हैं. जैसे अगर हमारे देश की सरकार ने सोने का आयात से जुड़ा कोई नया नियम लागू किया है तो इसका असर सोने की कीमत पर पड़ेगा. इसी तरह सोने का निर्यात करने वाले देश में किसी साल उत्पादन घट जाता है तो इसका असर भी घरेलू बाजार में सोने की कीमत पर पड़ेगा. इसी तरह देश में या विदेश में ऐसे कई घटनाएं होती हैं, जिनका असर सोने की कीमत पर पड़ता है.
उपर्युक्त आर्थिक और राजनीतिक कारणों के अलावा भी कई दूसरे कारक सोने की कीमतों पर असर डालते हैं. इनमें शेयर बाजार का प्रदर्शन, डॉलर की कीमत, दुनिया में सोने (Gold Silver News) की खपत में बढ़ोतरी या कमी, देशों के बीच होने वाली लड़ाई आदि शामिल हैं.
Gold Silver News सोने की शुद्धता की पहचान कैसे करे?
भारत में बड़े पैमाने पर सोने का उपयोग विभिन्न कार्यों के लिए किया जाता है। हालांकि इसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल ज्वेलरी के रूप में होता है। हमारे यहां ज्यादातर लोग विवाह जैसे शुभ अवसरों के उपलक्ष्य पर सोने के आभूषणों की जमकर खरीदारी करते हैं। वहीं कई दूसरे मौकों पर भी सोने (Gold Silver News) का काफी उपयोग सजने और सवरने के लिए किया जाता है। अगर आप भी गोल्ड की खरीदारी करते हैं, तो आपको कुछ बातों को जानना काफी जरूरी है।
आजकल बाजार में असली सोने के नाम पर लोगों को नकली सोना बेचा जा रहा है। इस तरह के कई मामले सामने निकलकर आ चुके हैं। इस कारण कई लोगों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा। इसी कड़ी में आज हम आपको उन तरीकों के बारे में बताने वाले हैं, जिनके जरिए आप असली और नकली सोने की पहचान कर सकते हैं।
असली सोने की पहचान करने के लिए आपको हॉलमार्क को जरूर देखना चाहिए। हॉलमार्क के जरिए आप सोने की शुद्धता को जांच सकते हैं। इसके अलावा आप असली और नकली सोने के बीच के फर्क को चुंबक के जरिए भी पता कर सकते हैं। सोने के अंदर चुंबकीय गुण नहीं होता है। अगर आप सोने के करीब चुंबक को लेकर आते हैं और वह उससे आकर्षित होता है, तो समझ लीजिए कि सोना नकली ह।
असली सोने (Gold Silver News )की पहचान एसिड के जरिए भी की जा सकती है। इसके लिए आपको नाइट्रिक एसिड का इस्तेमाल करना होगा। आपको सोने के कुछ हिस्से पर इस एसिड को डालना है। अगर एसिड डालने के बाद कुछ असर दिखता है, तो समझ लीजिए कि सोना नकली है।
हॉलमार्किंग में किसी उत्पाद को तय मापदंडों पर प्रमाणित किया जाता है। भारत में BIS वह संस्था है, जो उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराए जा रहे गुणवत्ता स्तर की जांच करती हैं. यदि सोना-चांदी हॉलमार्क है तो इसका मतलब है कि उसकी शुद्धता प्रमाणित है। लेकिन कई ज्वैलर्स बिना जांच प्रकिया पूरी किए ही हॉलमार्क लगा रहे हैं। ऐसे में यह देखना जरूरी है कि हॉलमार्क ओरिजनल है या नहीं? असली हॉलमार्क पर भारतीय मानक ब्यूरो का तिकोना निशान होता है। उस पर हॉलमार्किंग सेंटर के लोगो के साथ सोने की शुद्धता भी लिखी होती है।