Gold Silver Price: सावन से पहले सोने में भारी गिरावट, चांदी भी कम हुई, खरीदारी का मौका अच्छा

सावन महीने की शुरुआत से पहले सर्राफा बाजार से अच्छी खबर सामने आई है। बीते दिनों लगातार तेजी के बाद अब सोने चांदी के भाव में भारी कमी आई है। यूपी के वाराणसी में 20 जुलाई शनिवार को सोना 600 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ। वहीं बात चांदी की करें तो उसकी भाव में भी बड़ी कमी आई।

सर्राफा बाजार खुलने के साथ चांदी 2350 रुपये प्रति किलो सस्ता हुई। कल शनिवार को सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने का भाव में 660 रुपये की कमी आई। जिसके बाद उसका रेट 74490 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। वहीं 19 जुलाई को इसका भाव 75150 रुपये प्रति 10 ग्राम था। इससे बाद बात 22 कैरेट सोने की करें तो उसके भाव में 600 रुपये की कमी आई जिसके बाद उसका रेट 68300 रुपये हो गया।

जानें 18 कैरेट का भाव

इन सब के अलावा 18 कैरेट सोने के भाव में भी गिरावट का दौर देखने को मिला। कल शनिवार को 18 कैरेट सोने की कीमत 490 रुपये फिसलकर 55880 रुपये पर पहुंच गई। वहीं 19 जुलाई को इसका रेट 56370 रुपये था।

चांदी में बड़ी कमी

सोने के अलावा चांदी के भाव में भी शनिवार को बड़ा बदलाव हुआ। चांदी 2350 रुपये प्रति किलो गिरकर 93250 रुपये पर आ गई। इसके पहले 19 जुलाई को इसका रेट 95600 रुपये प्रति किलो था।