इस हफ्ते सर्राफा बाजार में हर दिन उतार चढ़ाव हो रहा है। इसी कड़ी में आज शु्क्रवार को भी सोने-चांदी के भाव गिरावट है। शुक्रवार को सोने के दाम में करीब 350 रुपये की गिरावट है, जबकि चांदी कीकीमत में लगभग 1200 रुपये की गिरावट हैं। इससे पहले गुरुवार को गोल्ड-सिल्वर के भाव में हल्की तेजी थी।
19 जुलाई को सोने का ताजा रेट
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज MCX पर आज शुक्रवार को 5 अगस्त की वायदा डिलीवरी वाला सोना 515 रुपये गिरकर 73640 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर ट्रेड कर रहे हैं, जबकि 4 अक्टूबर की वायदा डिलीवरी वाला गोल्ड 528 रुपये गिरकर 74110 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर कारोबार कर रहे हैं। इसके अलावा 5 दिसंबर की वायदा डिलीवरी वाला गोल्ड 656 रुपये गिरकर 74514 रुपये के रेट पर कारोबार कर रहा है।
चांदी के भाव में जोरदार गिरावट
वहीं, आज शुक्रवार को चांदी की कीमत में भी बड़ी गिरावट है। आज एमसीएक्स पर 5 सितंबर की वायदा डिलीवरी वाली चांदी 968 रुपये गिरकर 90804 रुपये प्रति किलो के रेट पर कारोबार कर रही है, जबकि 5 दिसंबर की वायदा डिलीवरी वाली चांदी 951 रुपये गिरकर 93504 रुपये प्रति किलो के रेट पर ट्रेड कर रही है। इसके साथ 5 मार्च 2025 की फ्यूचर डिलीवरी वाली चांदी 96313 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रही है।