Gold-Silver Price : सोना-चांदी खरीदने में न करें देरी, यहां देखें आज के लेटेस्ट रेट

सोने-चांदी के रेट में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहता है। निवेश के लिए सोने को सबसे सेफ असेट् माना जाता है। जिस वजह से हर दिन जारी रेट पर लोगों की पैनी नजर रहती है। वहीं शादियों का सीजन फिर से शुरू होने वाला है। लेकिन इसी बीच बढ़ती मांग की वजह से सोना-चांदी भी दिनों-दिन महंगा होते जा रहा है। वहीं आज सोने के भाव (Gold Price) फिर बढ़ गए हैं। वहीं आज चांदी दामों में (Silver Price)भी उछाल आया है। आइए चलिए जान लेते हैं कि आज आपको सोना या चांदी किस भाव पर मिलेगा।

घरेलू बाजार में एमसीएक्स पर सोने की कीमत में 1100 रुपये और चांदी की कीमत में 1500 रुपये की कमी आई है। इससे सोना 60,200 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं चांदी की कीमत 75500 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है। सर्फाफा कारोबार के जानकारों के मुताबिक एक हफ्ते पहले तक सोना और चांदी दोनों के दाम (Gold Silver Price Today) रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए थे। लेकिन वैश्विक आर्थिक मंदी, महंगाई और डॉलर इंडेक्स का असर इन दोनों की मांग पर पड़ा। जिससे मांग घटने से सोना चांदी दोनों की कीमतों में गिरावट आई है। कीमतों में कमी का यह दौर अस्थायी है और जल्द ही इनकी कीमतों में फिर तेजी देखने को मिलेगी। ऐसे में जो लोग सोना-चांदी खरीदने की सोच रहे थे उनके लिए यह सुनहरा मौका है।

Also Read – शिवराज सरकार ने बेटियों को दी नई सौगात, मिलेंगे 64 लाख रुपए, जानें पूरी डिटेल्स

सर्राफा कारोबारियों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों (Gold Silver Price Today) में बड़ी गिरावट आई है। जिसकी वजह से घरेलू बाजार भी प्रभावित हुआ है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत में 50 डॉलर की गिरावट आई है और यह 2010 डॉलर प्रति औंस के नीचे कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी की कीमत में भी 2 फीसदी की गिरावट आई है और यह 25.35 डॉलर प्रति औंस पर खरीदी और बेची जा रही है।