Gold-Silver Price : सोने-चांदी के रेट में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहता है। निवेश के लिए सोने को सबसे सेफ असेट् माना जाता है। जिस वजह से हर दिन जारी रेट पर लोगों की पैनी नजर रहती है। वहीं शादियों का सीजन फिर से शुरू होने वाला है। लेकिन इसी बीच बढ़ती मांग की वजह से सोना-चांदी भी दिनों-दिन महंगा होते जा रहा है। वहीं आज सोने के भाव (Gold Price) फिर घट गए हैं। वहीं आज चांदी दामों में (Silver Price) भी कमी नहीं आई है। आइए चलिए जान लेते हैं कि आज आपको सोना या चांदी किस भाव पर मिलेगा।
सर्राफा बाजार में एक बार से सोने और चांदी के भाव में बदलाव आया है। शनिवार को प्रति 10 ग्राम सोने के दाम में 100 रुपये की कमी दर्ज की गई है। वहीं, चांदी ने लंबी छलांग लगाते हुए वृद्धि दर्ज की है। 100 रुपये की गिरावट के साथ 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 61,700 रुपये पर पहुंच गया। वहीं, 750 रुपये की वृद्धि के साथ चांदी की कीमत 72,900 प्रति किलो हो गई है। बता दें कि, शुक्रवार को 24 कैरेट सोना 61,800 रुपये प्रति 10 ग्राम व चांदी 72,150 रुपये किलो के भाव से बिक रही थी।
Also Read – MP Tourism : मध्य प्रदेश का ये शहर खूबसूरती में है बहुत ही अनूठा, यहां की इन 6 जगहों का जरूर करें दीदार
मेरठ सर्राफा बाजार में शनिवार को 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 56,588 रुपये, 18 कैरेट सोना 46,275 रुपये एवं 14 कैरेट सोना 35,991 रुपये के हिसाब से बिक रहा है। ऐसे में यदि आप सोने के आभूषणों की खरीदारी करना चाहते हैं तो यह बेहतर अवसर है। पिछले चार दिन से सोने के रेट में लगातार गिरावट का दौर जारी है।