व्यापार के दूसरे दिन यानी बुधवार 3 जुलाई को सोना चांदी के भाव में तेजी देखने को मिली है। सोना आज 71500 के ऊपर कारोबार रहा है, जबकि चांदी में करीब 600 रुपये का इजाफा देखने को मिला है।
3 जुलाई को सोने का ताजा रेट
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर आज बुधवार 3 जुलाई को 5 अगस्त की वायदा डिलीवरी वाला सोना 71724 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार रहा है,जबकि 4 अक्टूबर की वायदा डिलीवरी वाला सोना 72049 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर ट्रे़ड कर रहा है।
चांदी में 600 रुपये की बढ़त
आज 3 जुलाई बुधवार को को चांदी के भाव में करीब 600 रुपये का इजाफा देखने को मिला है। एमसीएक्स पर 5 जुलाई की वायदा डिलीवरी वाली चांदी 88422 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही है,जबकि 5 सितंबर की फ्यूचर डिलीवरी वाली चांदी 90852 रुपये प्रति किलो के रटे पर कारोबार कर रही है। इसके अलावा 5 दिसंबर 2024 की वायदा डिलीवरी वाली चांदी 93109 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर ट्रेड कर रही है।