Gold-Silver Price : सोने-चांदी के रेट में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहता है। निवेश के लिए सोने को सबसे सेफ असेट् माना जाता है। जिस वजह से हर दिन जारी रेट पर लोगों की पैनी नजर रहती है। वहीं शादियों का सीजन फिर से शुरू होने वाला है। लेकिन इसी बीच बढ़ती मांग की वजह से सोना-चांदी भी दिनों-दिन महंगा होते जा रहा है। वहीं आज सोने के भाव (Gold Price) फिर घट गए हैं। वहीं आज चांदी दामों में (Silver Price) भी कमी नहीं आई है। आइए चलिए जान लेते हैं कि आज आपको सोना या चांदी किस भाव पर मिलेगा।
आज 28 जून 2023 को सराफा मार्केट में गोल्ड सिल्वर की नई कीमतें जारी की कर दी गई है। वहीं इसी के साथ गोल्ड के रेट में कोई विशेष परिवर्तन दिखाई नहीं दिया। आज गोल्ड (24 कैरेट) 320 रूपए प्रति 10 ग्राम बेहद कम भाव पर ओपन हुआ जबकि सिल्वर 400 रूपए प्रति किलोग्राम महंगी कीमत पर ओपन हुई। चलिए जानते हैं कि 22 कैरेट गोल्ड की प्राइस, यहां हम यदि 22 कैरेट गोल्ड की बात करें तो दिल्ली सराफा मार्केट में आज 10 ग्राम गोल्ड का मूल्य (Gold Rate Today) 54,200/- रूपए, मुंबई सराफा मार्केट में 54,050/- रूपए, कोलकाता सराफा मार्केट में 54,050/- रूपए और चेन्नई सराफा मार्केट में कीमत 54,460/- रूपए पर ट्रेड कर रही है।
24 कैरेट गोल्ड के दामों की बात करें तो दिल्ली सराफा मार्केट में आज 10 ग्राम गोल्ड की प्राइस (Gold Rate Today) 59,110/- रूपए, मुंबई सराफा मार्केट में 58,960/- रूपए, कोलकाता सराफा मार्केट में 58,960/- रूपए और चेन्नई सराफा मार्केट में कीमत 59,410/- रूपए ट्रेड कर रही है। यहां सिल्वर की कीमत की बात करें तो दिल्ली सराफा मार्केट में आज 01 किलोग्राम चांदी की कीमत (Silver Rate Today) 71,900/- रूपए है, मुंबई सराफा मार्केट और कोलकाता सराफा मार्केट में भी सिल्वर की कीमत 71,900/- रूपए है जबकि चेन्नई सराफा मार्केट में मूल्य 71,900/- रूपए है।