Gold, Silver Price: सोना प्रेशर में, चांदी की तेजी भी कम हुई , जानें क्यों दबाव में चल रहे हैं गोल्ड-सिल्वर

सोने-चांदी के भाव में आज सोमवार 15 जुलाई को दबाव दिख रहा है। कमोडिटी मार्केट में नमी बनी हुई है। आज मेटल्स गिरावट के साथ ओपन हुए थे और मार्केट में उतार-चढ़ाव हो रहा था। भारतीय वायदा मार्केट में सोना 35 रुपये की गिरावट के साथ 73,234 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर ट्रेड कर रहा था, जोकि शुक्रवार को 73,269 रुपये पर क्लोज हुआ था। इस दौरान चांदी 141 रुपये गिरकर 92,968 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई थी। शुक्रवार को चांदी 93,109 पर क्लोज हुई थी।

क्यों दबाव में हैं सोना-चांदी?

इंटरनेशनल मार्केट में यूएस फेड की तरफ से ब्याज दरों में कटौती पर साफ़ संकेत आने का इंतजार हो रहा है। इस सप्ताह फेड ऑफिशियल्स के तरफ से बयान भी आने वाले हैं, जिसके पहले सोने में मामूली गिरावट देखी गई है।