Gold-Silver Price: सोने की कीमत में गिरावट, चांदी हुई महंगी, खरीदने से पहले जानें आज क्या है लेटेस्ट रेट

Gold-Silver Price: 21 मई 2025, मंगलवार को इंदौर के सराफा बाजार में कीमती धातुओं की कीमतों में मामूली उतार-चढ़ाव देखने को मिला। जहां सोने की कीमत में 100 रुपए की कमी दर्ज की गई, वहीं चांदी 100 रुपए महंगी होकर खरीदारों के लिए थोड़ा महंगी हो गई। सोना केडबरी अब घटकर 95,500 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया है, जबकि चांदी चौरसा की दर 97,100 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई है।

ग्राहकी में सुस्ती, खरीदारों की भागीदारी कम

बाजार विश्लेषकों का कहना है कि कीमतों में थोड़े बहुत बदलाव के बावजूद भी सराफा बाजार में खरीदारी कमजोर रही। विवाह-समारोहों का समय होने के बावजूद गहनों की बिक्री में कोई खास उछाल नहीं देखा गया, जिससे व्यापारियों में निराशा बनी हुई है।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिलाजुला असर

चीन द्वारा ब्याज दरों में 0.1% की कटौती किए जाने के बाद भी वैश्विक बुलियन बाजार में कोई खास हलचल नहीं देखी गई। कॉमेक्स पर सोने का वायदा मूल्य 3235 डॉलर प्रति औंस तक पहुंचा, जहां इसका उच्चतम स्तर 3243 डॉलर और न्यूनतम 3204 डॉलर रहा। अंतरराष्ट्रीय संकेत फिलहाल तटस्थ बने हुए हैं।

इंदौर के स्थानीय रेट्स पर नजर

इंदौर के बाजार में मंगलवार को 22 कैरेट सोना 88,000 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया। वहीं, आरटीजीएस सोना 96,100 रुपए प्रति 10 ग्राम पर स्थिर रहा। चांदी की बात करें तो आरटीजीएस और टंच दोनों 97,200 रुपए प्रति किलो बिके, जबकि चांदी के सिक्के की कीमत 1105 रुपए प्रति नग रही।

उज्जैन में भी मामूली बदलाव

उज्जैन के सराफा बाजार में भी कीमतों में हल्का उतार-चढ़ाव देखा गया। यहां सोना केडबरी 95,600 रुपए और सोना रवा 95,500 रुपए प्रति 10 ग्राम पर उपलब्ध रहा। चांदी पाट की दर 97,300 रुपए प्रति किलो रही, जबकि चांदी टंच का मूल्य 97,200 रुपए प्रति किलो पर रहा।