Gold-Silver Price : सोने के दाम में गिरावट, चांदी हुई महंगी, खरीदारी से पहले देखें ताजा भाव

Gold-Silver Price : सोने-चांदी के रेट में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहता है। निवेश के लिए सोने को सबसे सेफ असेट् माना जाता है। जिस वजह से हर दिन जारी रेट पर लोगों की पैनी नजर रहती है। वहीं शादियों का सीजन फिर से शुरू होने वाला है। लेकिन इसी बीच बढ़ती मांग की वजह से सोना-चांदी भी दिनों-दिन महंगा होते जा रहा है। वहीं आज सोने के भाव (Gold Price) फिर घट गए हैं। वहीं आज चांदी दामों में (Silver Price) भी कमी नहीं आई है। आइए चलिए जान लेते हैं कि आज आपको सोना या चांदी किस भाव पर मिलेगा।

सोना-चांदी के दाम में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं। शनिवार को गोल्ड के दाम में गिरावट आई है। देश में 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 55,650 हो गया है। बीते दिन यह कीमत 55,800 रुपये थी. यानी आज 510 रुपये की कमी आई है। वहीं, 24 कैरेट सोने की कीमत 60,710 रुपये है। वहीं बीते दिन यह कीमत 60,870 रुपये प्रति 10 ग्राम थी। यानी आज 160 रुपये की गिरावट आई है।

Also Read – MP Tourism: इस रहस्यमयी कुंड में पानी देख वैज्ञानिक भी रह गए हैरान, जानें कहा से आता है पानी

आज 27 मई 2023 को सराफा बाजार में सोने चांदी की नई कीमतें (Gold Silver Rate Today 27 May 2023) जारी की गईं। आज सोना (24 कैरेट) 110 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ती कीमत के साथ ओपन हुआ जबकि चांदी 100 रुपये प्रति किलोग्राम महंगे भाव पर ओपन हुई। 22 कैरेट सोने की कीमत की बात करें तो दिल्ली सराफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold Rate Today) 55,650/- रुपये, मुंबई सराफा बाजार में 55,550/- रुपये, कोलकाता सराफा बाजार में 55,550/- रुपये और चेन्नई सराफा बाजार में कीमत 56,050/- रुपये पर ट्रेड कर रही है।