Gold-Silver Price : सोने-चांदी के रेट में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहता है। निवेश के लिए सोने को सबसे सेफ असेट् माना जाता है। जिस वजह से हर दिन जारी रेट पर लोगों की पैनी नजर रहती है। लेकिन इसी बीच बढ़ती मांग की वजह से सोना-चांदी भी दिनों-दिन महंगा होते जा रहा है। वहीं आज सोने के भाव (Gold Price) स्थिर हैं। वहीं आज चांदी दामों में (Silver Price) भी बड़ा उछाल आया है। आइए चलिए जान लेते हैं कि आज आपको सोना या चांदी किस भाव पर मिलेगा।
सर्राफा बाजार में आज यानी 11 जून को 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोना के भाव जस के तस हैं। शनिवार के जैसे ही रविवार को भी इसका दाम 62,000 रुपया है। शनिवार को यहां सोने की कीमत में 400 रुपये प्रति 10 ग्राम की वृद्धि हुई थी। शुक्रवार को यह 61,600 रुपये, जबकि गुरुवार को 62,100 रुपये था। वहीं, दूसरी ओर सोने के अन्य कैरेट के रेट में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। रविवार को यहां 22 कैरेट सोना 56, 833 रुपये, 18 कैरेट सोना 46,500 रुपये और 14 कैरेट सोना का भाव 36,166 रुपये है। शुक्रवार को 22 कैरेट सोना 56,466 रुपये, 18 कैरेट सोना 46,200 रुपये और 14 कैरेट सोना का दाम 35,933 रुपये था।
बात अगर चांदी की करें तो रविवार को इसकी कीमत में जबरदस्त उछाल आया है। चांदी के रेट में एक दिन में अभी तक की सबसे बड़ी वृद्धि हुई है। मेरठ सर्राफा व्यापारी शिवम अग्रवाल ने बताया कि रविवार को मेरठ में चांदी के रेट में 2300 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। जिसके बाद चांदी के दाम यहां 75,900 रुपये प्रति किलो हो गये हैं। शनिवार को चांदी के दाम में 700 रुपये की कमी आई थी और इसकी कीमत 73,600 रुपये प्रति किलो था। शुक्रवार को भी चांदी में 200 रुपये का उछाल देखा गया है जिसके बाद इसे 74,300 रुपये प्रति किलो के दर से बेचा जा रहा था।