Gold-Silver Price : सोने-चांदी के रेट में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहता है। निवेश के लिए सोने को सबसे सेफ असेट् माना जाता है। जिस वजह से हर दिन जारी रेट पर लोगों की पैनी नजर रहती है। वहीं शादियों का सीजन फिर से शुरू होने वाला है। लेकिन इसी बीच बढ़ती मांग की वजह से सोना-चांदी भी दिनों-दिन महंगा होते जा रहा है। वहीं आज सोने के भाव (Gold Price) फिर बढ़ गए हैं। वहीं आज चांदी दामों में (Silver Price)भी उछाल आया है। आइए चलिए जान लेते हैं कि आज आपको सोना या चांदी किस भाव पर मिलेगा।
वाराणसी सर्राफा बाजार में शनिवार को चांदी की कीमत में मामूली तेजी दिखी है। 300 रुपये प्रति किलो के उछाल के बाद चांदी 81300 रुपये है। इससे पहले 21 और 20 अप्रैल को इसकी कीमत 81000 रुपये थी। जबकि 19 अप्रैल को इसका भाव 80500 रुपये था। वहीं, 18 अप्रैल को इसकी कीमत 81600 रुपये थी। इससे पहले 17 अप्रैल एक किलो चांदी का भाव 81500 रुपये था। जबकि 16 अप्रैल को इसकी कीमत 83000 रुपये थी।
Also Read – Mandi Bhav: मंडी में डॉलर चने में मंदी, सोयाबीन के दाम में तेजी, यहां देखें ताजा भाव
यूपी के वाराणसी में अक्षय तृतीया के महापर्व पर सोने चांदी के भाव में फिर तेजी देखने को मिली है। शनिवार को बाजार खुलने के साथ सोना 200 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ है, तो चांदी की कीमत में भी 300 रुपये प्रति किलो का उछाल आया है। बताते चलें कि हर दिन उत्पाद शुल्क, मेकिंग चार्ज और टैक्स के कारण इसके भाव में उतार चढ़ाव देखने को मिलता है।
वाराणसी के सर्राफा बाजार में 22 अप्रैल को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 200 रुपये तेजी के बाद 57150 रुपये हो गई है। इससे पहले 21 अप्रैल को इसकी कीमत 56950 रुपये थी। वहीं, 20 अप्रैल को इसका भाव 57150 रुपये था। 19 अप्रैल की कीमत 56950 रुपये थी. वहीं, 17 और 18 अप्रैल को सोने का भाव 57050 रुपये था। जबकि 16 अप्रैल को कीमत 57550 रुपये थी।